Oscars 2023: रेड कार्पेट पर Ram Charan और पूरी RRR टीम के ट्रडिशनल स्टाइल का चला जादू, हर किसी का अंदाज रहा जुदा

Oscars 2023 Looks: ऑस्कर्स में पहुंची RRR की टीम. सभी के आउटफिट्स दिखे खास लेकिन राम चरण के चक्र जैसे बटन ने खींची सभी की निगाहें अपनी तरफ. 

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

RRR In Oscars: फिल्म RRR से इंस्पायर्ड दिखा राम चरण का आउटफिट. 

Oscars 2023: गोल्डन ग्लोब्स के बाद अब ऑस्कर्स में भी फिल्म RRR की टीम अपनी खास पहचान बनाने पहुंच चुकी है. राम चरण और पूरी RRR की टीम ऑस्कर्स के रेड कार्पेट पर अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स से सभी की नजरें अपनी तरफ खींचने में कामयाब रही. राम चरण (Ram Charan) की बात करें तो वे मेडालियन बटन और ब्रूचेस वाले आउटफिट को पहने नजर आए जिसे भारतीय कुशल कारीगरों ने बनाया है. राम चरण का आउटफिट कस्टम मेड है जिसे शांतनु एंड निखिल क्रिएशन ने तैयार किया है. इस आउटफिट की खासियत इसके बटन भी रहे जो बिल्कुल चक्र जैसे दिखाई पड़ रहे हैं. 

इंडियन लेबल को पहनकर रामचरण ने वैश्विक पटल पर भारत की कारीगरी का प्रदर्शन किया है. राम चरण को रेड कार्पेट के लिए निकिता जयसिंघानी से स्टाइल किया है. राणचरण के लुक की बात करें तो राम चरण ने बदं गले का कुरता पहना है जो उनकी फिल्म RRR के उनके किरदार से इंस्पायर्ड है. फिल्म में राम चरण स्वतंत्रता सैनानी थे. राम चरण के ऑस्कर्स का लुक भी उनके इसी किरदार की याद दिला रहा है. इस आउटफिट के बटन चक्र जैसे हैं, मैडालियन ब्रूच मिलिट्री स्टाइल का है और जेंडर फ्लुइड कुरता मॉडर्न इंडिया की झलक प्रस्तुत कर रहा है.

राम चरण के साथ-साथ RRR की पूरी टीम का लुक बेहद खास दिखा जिसमें उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela) जयंती रेड्डी की कस्टमाइज हाथों से बनी सिल्क साड़ी पहने दिखीं जिसे रिसाइकल करके बनाया गया है. अपनी साड़ी के साथ उपासना ने बीना गोएंगा का स्टेटमेंट लिलियम नेक पीस पहना. 

Advertisement

उपासना की हैंडवोवेन सिल्क साड़ी रिसाइकल किए गए फैब्रिक से तैयार की है जो पर्यावरण संरक्षण की तरफ एक बड़ा कदम है और वैश्विक मंच पर इसकी प्रस्तुति पर्यावरण के महत्व को और अधिक उजागर करती है. उपासना ने साड़ी के साथ एक्सेसरीज में हैंडमेड पोटली साथ ली और वो भी रिसाइकल किए गए मटीरियल से बनी है. उपासना का नेक पीस बीना गोएंगा ने डिजाइन किया है जिसे बनने में 4 सालों का वक्त लगा है. इसे बनाने में प्राकृतिक मोती और 44 कैरेट हाइ क्वालिटी रूबी का इस्तेमाल किया गया है. 

Advertisement

वहीं, ऑस्कर्स में उपासना और राम चरण के आउटफिट्स ना सिर्फ ट्रेडिशनल हैं बल्कि भारतीय शिल्प की सराहना करते हुए एलिगेंट और क्लासी भी हैं. फिल्म के डायरैक्टर एस. एस. राजामौली बरगंडी रंग के कुरते और वाइट धोती में नजर आए. हर बार की तरह ही राजामौली की सादगी ने सभी का दिल जीत लिया. जूनियर एनटीआर ने भी इस मौके पर कुछ कम स्टाइलिश आउटफिट नहीं पहना. उनका चीते की गोल्डन एंब्रोइडरी वाला बंदगला भारतीय डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है. चीता भारत का राष्ट्रीय पशु है जिससे इस आउटफिट की खासियत और बढ़ जाती है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article