चेहरे के रोम छिद्र हो गए हैं बड़े तो मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया सिंकुड़ने लगेंगे Open Pores

Open Pores Home Remedies: अगर आपके चेहरे पर भी ओपन पोर्स या गड्ढे नजर आने लगे हैं तो इन्हें कम करने के लिए आयुर्वेदिक डॉक्टर के बताए इस नुस्खे को आप भी देख सकते हैं आजमाकर. स्किन एकबार फिर मुलायम होने लगेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
How To Shrink Open Pores: इस तरह कम होने लगेगी ओपन पोर्स की दिक्कत.

Open Pores Tightening: त्वचा पर रोम छिद्र होते हैं जो त्वचा को सांस लेने में मदद करते हैं. इनसे शरीर का तेल बाहर निकलता है, शरीर को ठंडक मिलती है और स्किन हेल्दी रहती है. लेकिन, ये रोम छिद्र कई बार बड़े होने लगते हैं और चेहरे पर गड्ढों जैसे नजर आते हैं. एक्ने और मोटे हेयर फॉलिकल्स के कारण भी पोर्स बड़े हो जाते हैं. इन ओपन पोर्स के कारण त्वचा का टेक्सचर खुरदुरा नजर आता है. ऐसे में चेहरे के इन गड्ढों को कम करने के आयुर्वेदिक डॉक्टर (Ayurvedic Doctor) गौरव शर्मा का बताया नुस्खा आजमाया जा सकता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घरेलू नुस्खे को शेयर किया है. आप भी इस नुस्खे को आजमाकर ओपन पोर्स (Open Pores) की दिक्कत से छुटकारा पा सकते हैं.

हर दिन 100 से ज्यादा टूट रहे हैं बाल तो घर पर तैयार करें यह बायोटीन मिक्स, एक्सपर्ट ने कहा खाने पर हेयर फॉल रुक जाएगा

ओपन पोर्स सिंकुड़ जाएं इसके घरेलू उपाय | Home Remedies To Shrink Open Pores

चेहरे पर नजर आने वाले ओपन पोर्स को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी से फेस पैक (Multani Mitti Face Pack) बनाया जा सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस फेस पैक से ओपन पोर्स कम होने लगते हैं. फेस पैक बनाने के लिए कटोरी में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच ही एलोवेरा जैल मिला लें. पेस्ट को मिक्स करने के लिए एक चम्मच गुलाबजल का इस्तेमाल करें. इस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में 3 बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. कुछ महीनों के इस्तेमाल से ही चेहरे पर निखार आ जाता है.

Advertisement
ओपन पोर्स कम करने के अन्य नुस्खे (Open Pores Home Remedies)
  1. एक्सफोलिएटिंग गुणों से भरपूर बेसन को चेहरे पर लगाने से ओपन पोर्स कम हो सकते हैं. इसके लिए बेसन (Besan) में दही और छोड़ा ऑलिव ऑयल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे चेहरे पर 10 से 12 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
  2. टमाटर का पेस्ट चेहरे के गड्ढे कम कर सकता है. इसके टाइटनिंग गुण स्किन के बड़े गड्ढों को टाइट करते हैं. टमाटर के पेस्ट को 15 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
  3. शहद लगाने पर भी स्किन पर अच्छा असर दिखता है. शहद को हल्के गीले चेहरे पर लगाकर कुछ मिनट रखें और फिर धोकर चेहरा साफ कर लें.
  4. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर ओट्स का मास्क भी बेहद फायदेमंद है. ओट्स को पीसकर पानी के साथ पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस पेस्ट को लगाया जा सकता है.
  5. अंडे का सफेद हिस्सा भी स्किन को टाइटनिंग (Skin Tightening) गुण देता है. ऐसे में अंडे के सफेद हिस्से को चेहरे पर नजर आने वाले गड्ढे कम करने के लिए लगा सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Weather Updates: रेलवे स्टेशन और अजमेर रोड को जोड़ने वाली सड़क धंस गई | NDTV India