प्याज के छिलकों को फेंकने की न करें गलती, इनसे बन सकता है कमाल का हेयर टॉनिक

Onion Peel For Hair: प्याज के रस के साथ-साथ प्याज के छिलके को भी बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे तैयार हेयर ग्रोथ टॉनिक बालों को काला, घना और मजबूत बना सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hair Growth Tonic: जानिए प्याज के छिलकों से हेयर ग्रोथ टॉनिक कैसे बनाते हैं.

Onion Peel Tonic: अगर तमाम कोशिशों के बावजूद आपके बाल उतने तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं जितनी तेजी से उनकी ग्रोथ (Hair Growth) होनी चाहिए तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर की उस चीज के बारे में जिसे आप कचरा समझ कर फेंक देते हैं और वही चीज आपके बालों की ग्रोथ का सीक्रेट है. हम बात कर रहे हैं प्याज के छिलकों (Onion Peels) की जिन्हें अमूमन हम बाहर कचरा पेटी में डाल देते हैं. हेयर केयर के लिए प्याज के रस का यूज तेजी से बढ़ा है. घरेलू नुस्खों से लेकर हेयर केयर प्रोडक्ट्स में इनका उपयोग किया जा रहा है. प्याज के रस (Onion Juice) के साथ-साथ प्याज के छिलके भी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. प्याज में विटामिन ए, सी और ई के साथ फॉस्फोरस पाया जाता है जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इंस्टाग्राम पर beauty kodose अकाउंट से प्याज के छिलकों से हेयर ग्रोथ टॉनिक बनाने का वीडियो शेयर किया गया है. आइए जानते हैं प्याज के छिलकों से कैसे तैयार किया जा सकता है हेयर ग्रोथ टॉनिक.

बालों की सेहत को अच्छा रखते हैं कुछ तेल, लंबे और घने बाल पाने के लिए लगा सकते हैं इन्हें 

प्याज के छिलकों से बनाएं हेयर ग्रोथ टॉनिक

प्याज के छिलकों को एक बाउल में डाल लें. उसमें 2 चम्मच मेथी दाना (Fenugreek Seeds) और एक गिलास पानी डालें. अब इसे तबतक उबालें जबतक पानी का रंग बदल न जाए. प्याज और मेथी के पानी को ठंडा होने दें. मिक्सचर को छान कर किसी बॉटल में रख लें. इसे कॉटन की मदद से बालों की जड़ों में अप्लाई करें. दो से तीन घंटे लगा रहने दें फिर हेयर वॉश कर लें.

Advertisement
Advertisement
प्याज के छिलकों से बालों को फायदा

प्याज के छिलकों में विटामिन ए, सी और ई के साथ फॉस्फोरस पाया जाता है जिससे बालों को बहुत फायदा होता है. इससे बालों का खोया हुआ नैचुरल कलर वापस मिल सकता है. इससे बाल काले, घने, लंबे और मजबूत होते हैं. तो अगर आपके भी बाल झड़ रहे हैं या बढ़ नहीं रहे हैं तो प्याज के छिलकों से बनाए ये टॉनिक. हेयर ग्रोथ में काफी मदद मिल सकती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए
Topics mentioned in this article