Onam Pookalam 2022: दक्षिण भारत में ओणम का अत्यधिक महत्व है खासकर केरल (Kerala) में इसकी खूब धूम देखने को मिलती है. इस त्योहार को लगातार 10 दिन तक मनाया जाता है. यह वह समय है जब फसल कटती है और लोग इसे महोत्सव की तरह मनाते हैं. बता दें कि केरल में इन दिनों तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है और लोग पूरे मन से अपने घर की साज-सज्जा भी करते हैं व घर पर रंगोली (Rangoli) आदि भी बनाते हैं. अगर आप भी अपने घर में ओणम (Onam) के अवसर पर रंगोली बनाने के बार में सोच रही हैं तो यहां आपके घर के हिसाब से रंगोली के आइडिया (Rangoli Ideas) दिए गए हैं. अगर आपका घर छोटा है, बड़ा है, बच्चों वाला है या घर में आंगन है तो जान लीजिए किस तरह की रंगोली आपके घर के लिए परफेक्ट रहेगी.
बार-बार खुजाते रहते हैं सिर तो अब ना हों परेशान, इन 5 चीजों को लगाने पर ही मिल जाएगी राहत
ओणम पर लेटेस्ट रंगोली डिजाइन | Latest Rangoli Designs For Onam
बड़े घर के लिए रंगोली
अगर आपका घर बड़ा है और घर के अंदर ही रंगोली बनाने की अच्छीखासी जगह है तो आप अपने घर में रंगो की इस तरह की बड़ी सी रंगोली बना सकती हैं. इसे बनाने के लिए आप अपनी पसंद के रंग चुन सकती हैं और हाथों या कीप की मदद से डिजाइन बना सकती हैं.
अगर आपके घर में बच्चो हों तो सिंपल सी बात है कि रंगों को उनकी पहुंच से खासा दूर रखने में ही भलाई है. इस चलते आपके लिए बेहतर है कि आप फूलों की रंगोली (Flower Rangoli) बनाएं. बच्चे इसे आसानी से खराब भी नहीं कर पाएंगे और आपको भी कोने-कोने तक फैले रंगो की सफाई नहीं करनी पड़ेगी. इस रंगोली में फूल-पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कई बार घर बेहद छोटे होने के चलते लोग घर के बाहर गली में एकसाथ मिलकर रंगोली बनाना पसंद करते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो इस तरह की रंगो वाली रंगोली बना सकते हैं. इस बड़ी सी रंगोली में रंग भरने में भी आसानी होगी और चॉक से डिजाइन (Rangoli Design) बनाना भी खासा मुश्किल नहीं लगेगा.
छत पर समारोह हो तो वहीं रंगोली बनाना बेहतर लगता है. अगर घर में किसी की चित्रकारी अच्छी हो तो इस तरह की चॉक से रंगोली बनाएं. इस रंगोली में रंग चाहे ना हों लेकिन देखने में यह इतनी सुंदर लगेगी कि सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेगी.
अगर आपके घर में नई-नई शादी हुई है यो होने जा रही है तो इस तरह की दीयों वाली रंगोली खूब फबती है. यह त्योहार में चार-चांद लगा देगी और सब आपकी इस रंगोली को ही निहारते रह जाएंगे. इसे बनाने के लिए बीच में बड़ी सी थाली रखकर किनारों पर फूलों और दीयों से रंगोली का आकार दिया जा सकता है.
बाल्कनी में या फिर पौधों के आस-पास रंगोली बनाने के लिए इस तरह की रंगोली बेहद खूबसूरत लगेगी. इसे फूलों से ही बनाया गया है और पौधों के किनारों तक पर डिजाइन ले जाया गया है जोकि बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है.
ब्रह्मास्त्र स्टार्स रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मुंबई से रवाना