नोज पिन आपकी खूबसूरती बढ़ाने के साथ सेहत को पहुंचाती है गजब का फायदा, जानिए यहां

Nose piercing benefits : शोध और अध्ययनों से भी यह साबित हो चुका है कि नाक छिदवाने का एक खास वैज्ञानिक कारण होता है. तो चलिए जानते हैं नोज पियरसिंग के फायदे क्या हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नाक छिदवाने से आपका दिमाग शांत रहता है. इससे मेंटल हेल्थ अच्छी बनी रहती है.

Nose pin benefits for health : परंपरागत रूप से, नाक छिदवाना हिंदू धर्म में एक रिवाज है. लेकिन समय के साथ यह परंपरा एक बेहद पसंदीदा फैशन के रूप में सामने आई है. अब दुनिया भर में विभिन्न समुदायों की महिलाओं में नाक छिदवाने का क्रेज बढ़ गया है. हालांकि, हममें से ज्यादातर लोग अभी भी नोज पियरसिंग के लाभों के बारे में नहीं जानते हैं. शोध और अध्ययनों से भी यह साबित हो चुका है कि नाक छिदवाने का एक खास वैज्ञानिक कारण होता है. तो चलिए जानते हैं नोज पियरसिंग के फायदे क्या हैं. नहाने के बाद इन 4 चीजों से करिए चेहरे का मसाज, फेस पर बनी रहेगी नमी और झुर्रियां भी नहीं आएंगी नजर

नाक छिदवाने के फायदे

- इससे आपका रिसपाइरेटरी सिस्टम अच्छा होता है. आप सोने की कील नाक में पहनती हैं तो फिर यह आपके लिए ज्यादा लाभकारी होगा.छोटे साइज की नोज पिन आपके लिए ज्यादा लाभकारी है. 

- नाक छिदवाने से आपका दिमाग शांत रहता है. इससे मेंटल हेल्थ अच्छी बनी रहती है. इससे एकाग्रता बढ़ती है और आत्मविश्वास भी. नोज पिन हमारे इम्यून सिस्टम के लिए बहुत अच्छा है. 

धार्मिक मान्यता नाक छिदवाने का

ऐसी मान्यता है कि नाक छिदवाना देवी पार्वती की पूजा करने का एक तरीका है और यही एक कारण है कि हिंदू दुल्हनें अपनी शादियों के दौरान नाक में स्टड पहने हुए देखी जाती हैं. देवी पार्वती,  के बारे में कहा जाता है कि वे उन महिलाओं को आशीर्वाद देती हैं जो अपने जिनकी नाक शादी में छिदी होती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया
Topics mentioned in this article