मैटेलिक नियोन साड़ी में निक्की तंबोली ने फैंस के दिलों पर किया राज

इस नियोन साड़ी में निक्की तंबोली बहुत खूबसूरत लग रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नियोन साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं निक्की तंबोली

साड़ी हर किसी को कैरी करना काफी पसंद होता है, लेकिन वह कैरी करने में बहुत टाइम और अटेंशन लेती है. लेकिन एक बार जरा निक्की तंबोली के इस लुक को देखिए. निक्की तंबोली को देखकर ऐसा लगता है जैसे साड़ी बांधना और उससे कैरी करना कितना स्टाइलिश और इजी है. निक्की तंबोली का स्टाइल हर किसी को अपना दीवाना बना देता है. यह मैटेलिक साड़ी काफी बोल्ड है, लेकिन अब इस साड़ी ने फैशन की बुक में एंट्री कर ली. लाइम कलर के साथ इस साड़ी में जो शाइन आ रही है, वो इस साड़ी को और भी अट्रैक्टिव बना रही है. उन्होंने प्रिंटेड बिकिनी टॉप स्टाइल ब्लाउज के साथ इस ब्राइट नियोन साड़ी को कैरी किया, जो निक्की तंबोली को काफी सूट कर रहा है. साथ ही खुले बालों के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप लुक रखा, जो इस साड़ी पर पूरी तरह से परफेक्ट लग रहा था. 

यह कहना ठीक होगा कि अपनी चॉइस से निक्की तंबोली फेस्टिव सीजन के आउटफिट में बोल्ड और स्टाइलिश लुक डाल रही हैं. वह इस डार्क ग्रीन स्लिट साइड लहंगे और स्ट्रैपी ब्लाउज में भी काफी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने इस लहंगे के साथ हैवी मल्टी कलर नेकलेस कैरी किया है, जो इस आउटफिट पर पर्फेक्ट्ली मैच कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement

जबसे रफल साड़ी बानी हैं, वह तब से ही ट्रेंड में हैं. बहुत से सेलिब्रिटी इस ट्रेंड को फॉलो करते हैं लेकिन बात अगर निक्की तंबोली की हो तो आप खुद ही देखिए, कि निक्की तंबोली इस रफल साड़ी में कितनी गॉर्जियस और अट्रैक्टिव लग रही हैं. इस पिंक कलर की रफल साड़ी के साथ उन्होंने शिमरी आईशैडो और न्यूड मेकअप लुक रखा, साथ ही उन्होंने लाइट एक्सेसरीज के साथ अपना यह लुक कम्पलीट किया. 

Advertisement
Advertisement

निक्की तंबोली का यह फेस्टिवल फैशन फन और फंकी का फ्यूज़न है, साथ ही वह हर लुक में काफी गॉर्जियस लगती हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Crime News | सनकी आशिक का खूनी खेल, पहले लड़की पर किये चाकू से कई वार, फिर अपना भी गला काटा
Topics mentioned in this article