New Year 2025: सभी को भेजिए नए साल की मुबारकबाद, इन शुभकामना संदेशों से कहिए हैप्पी न्यू ईयर

Happy New Year Wishes: नए साल के आगमन पर सभी को भेजिए नए साल के बेहद खास बधाई संदेश. पढ़ने वालों के चेहरों पर आ जाएगी मुस्कुराहट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Year Wishes In Hindi: नए साल पर दोस्तों और परिचितों को भेजे जा सकते हैं ये शुभकामना संदेश. 

New Year 2025: नया साल जीवन में नई बहार की तरह आता है, नई उम्मीदें होती हैं, नई आकाक्षाएं होती हैं और साथ ही नई उमंग होती है. ऐसे में सभी को इस दिन शुभकामनाएं (New Year Wishes) दी जाती हैं. अपने हों या पराए, सभी को चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ हैप्पी न्यू ईयर या नया साल मुबारक हो कहा जाता है. लेकिन, अब जमाना डिजिटल हो चुका है और फोन घुमाने के बजाय स्टेटस लगाकर या मैसेज करके नए साल की शुभकामनाएं दी जाती हैं. यहां भी नए साल के कुछ ऐसे ही संदेश दिए जा रहे हैं जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, परिचितों, सहकर्मियों, बॉस या दोस्तों को भेज सकते हैं. 

New Year 2025: दिल्ली की इन 5 पॉपुलर जगहों पर कर सकते हैं नए साल का स्वागत, जश्न में हो जाइए शामिल 

नए साल के शुभकामना संदेश | Happy New Year Wishes 

अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

नया साल आया बनकर उजाला
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला
यही दुआ करता है आपका ये दोस्त प्यारा.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

जीवन के हर राह पर आपको मिले सफलता
आपकी नजरों में दिखे खुशियों की झलक,
जीवन के हर कदम पर मिले खुशियों की बहार
मुबारक हो आपको यह नया साल.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश,
पुराने साल को अलविदा कहें,
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

Advertisement

खुशियों की बौछार दोस्ती है
एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है,
साल तो आते जाते रहते हैं
पर सदा बहार होती दोस्ती है.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

बीते साल में जितनी भी बातें आपने ठानी थीं,
उन्हें इस साल भी उसी ‘जोश' के साथ टालना है!
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

Advertisement

आपके दिल में छिपी है जितनी भी अभिलाषाएं,
आंखों में सजे हैं जितने भी सपने
आने वाले इस नये साल में वे सभी हो जाए सच.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

नए वर्ष में खुशियों की बरसात हों
मोहब्बत भरे दिन और रात हों
नफरतें मिट जाएं हमेशा के लिए
हर किसी के दिल में ऐसी चाहत हो.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

Advertisement

आओ मिलकर नए साल की शुरुआत करें
हर पल को जी भर के प्यार से सजाएं,
हर दर्द, हर गम, हर तकलीफ को पीछे छोड़ दें,
नववर्ष में बस खुशियों का रंग भरें.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

नया साल लेकर आया है नए ख्वाबों की कली
हर पल नए अरमान, हर दिन नयी सच्चाई,
तू और मैं मिलकर इस सफर को खूबसूरत बनाएं
नए साल में हम अपने दिलों के अरमान पूरा करें.
नए साल 2025 की शुभकामनाएं! 

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: DM की मीटिंग में चला अश्लील Video! अफसरों के सामने Zoom पर हड़कंप |