New Year 2025: नए साल के दिन दोस्तों के साथ घूमने के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली के ये 5 पार्क, अभी से बना लीजिए प्लान 

Parks In Delhi: दोस्तों और परिवार के साथ ही लोग अपने नए साल की शुरूआत करना चाहते हैं. ऐसे में यहां जानिए दिल्ली की वो कौनसी जगहें हैं जहां नए साल के दिन घूमने का प्लान बनाया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Places To Visit On New Year: नए साल के दिन इन जगहों की करें सैर.

New Year 2024: दिल्ली की सर्दी बेहद खास होती है. इस मौसम को खास बनाती है कड़कड़ाती सर्दी में निकली हल्की-हल्की धूप. वहीं, एक से बढ़कर एक पकवान मिल जाते हैं तो मजा ही आ जाता है. अब नया साल आने को है और आप भी अपने यार दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान जरूर बना रहे होंगे. यहां दिल्ली के कुछ ऐसे ही पार्क (Park) का जिक्र किया जा रहा है जहां आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ घूमने निकल सकते हैं. ये स्पॉट्स पिकनिक के लिए परफेक्ट हैं. आप बैठकर धूप सेंक सकते हैं, फोटो खींच सकते हैं, बातें कर सकते हैं और नई यादें बना सकते हैं. 

Christmas 2024: सेलेब्स के ये रेड लुक्स क्रिस्मस के लिए हैं परफेक्ट, अपने आउटफिट को इस तरह करें स्टाइल

नए साल पर घूमने की जगहें | Places To Visit On New Year 

सुंदर नर्सरी 

प्रकृति प्रेमियों के लिए सुंदर नर्सरी से बेहतर जगह भला क्या होगी. यहां की खूबसूरती आपके दिन में उतर जाएगी. यहां पेड़-पौधे भी हैं तो झील और खूबसूरत फूल भी. यहां धूप सेंकने से लेकर स्वादिष्ट खाने का भी लुत्फ लिया जा सकता है. सर्दियों में सुंदर नर्सरी घूमने का मजा ही कुछ और होता है. 

लोधी गार्डंस 

लोधी गार्डंस (Lodhi Gardens) जाकर आपका पूरा दिन बीत जाएगा लेकिन फिर भी कुछ ना कुछ रह जाएगा जो आप यहां एक्सप्लोर नहीं कर पाएंगे. 90 एकड़ में फैले खूबसूरत लोधी गार्डंस की बात ही कुछ और है. यहां आप अद्भुत शिल्पकारी का लुत्फ तो उठा ही पाएंगे साथ ही आस-पास की हरियाली मन में उतर जाएगी. 

Advertisement
डीयर पार्क

हौज खास, सफदरजंग एनक्लेव और ग्रीन पार्क से डीयर पार्क (Deer Park) जाया जा सकता है. यह दिल्ली के सबसे आइकोनिक पार्क्स में से एक है. यहां फोटोग्राफी का खासतौर से मजा लिया जा सकता है. दोस्तों के साथ आप इस जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं और पिकनिक मना सकते हैं. 

Advertisement

हुमायुं का किला 

दिल्ली की आलीशान कही जाने वाली एतिहासिक इमारतों में से एक है हुमायुं का किला. यहां की वास्तुकला देखते ही बनती है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले सैलानियों का तांता लगा रहता है. नए साल के दिन आप भी अपने दोस्तों के साथ हुमायुं का किला घूमने आ सकते हैं. 

Advertisement

नेहरू पार्क 

नेहरू पार्क (Nehru Park) चाणक्यपुरी में स्थित है. 85 एकड़ में फैला यह पार्क नए साल की शुरूआत करने के लिए बेहतरीन जगह है. यह सर्दियों में घूमने के लिए बेहद पॉपुलर भी है. यहां आप हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. परिवार, दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ यहां घूमने का प्लान बनाएं. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर
Topics mentioned in this article