New Year 2025: नए साल का जश्न देश के कोने-कोने में मनाया जाता है. लेकिन, दिल्ली (Delhi) में इसकी धूम अलग ही होती है. दिल्ली-एनसीआर में नए साल के जश्न के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. अगर आप भी नए साल पर पार्टी (New Year Party) करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन पॉपुलर जगहों पर जा सकते हैं. यहां आप नए साल का आगमन, नाचते-गाते और खाते-पीते कर सकते हैं. दोस्तों और पार्टनर के साथ यहां जाने का प्लान बनाया जा सकता है.
नए साल की पार्टी के लिए दिल्ली की जगहें
द लीला एंबिएंस कनवेन्शन होटलदिल्ली के द लीला एंबिएंस कनवेन्शन होटल में इस साल 31 दिसंबर के दिन न्यू ईयर पार्टी का जश्न मनाया जा रहा है. यहां सिंगर ध्वनी भानुशाली आने वाली हैं. इस कॉन्सर्ट की टिकट 2,500 रुपए की है. बॉलीवुड और रॉक थीम पर ध्वनि हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश में गाने गाने वाली हैं. 5 घंटो की यह पूरी पार्टी होने वाली है जो रात 8:30 से शुरू हो जाएगी.
प्रीवी नाइट क्लबप्रीवी दिल्ली नाइट क्लब में नए साल की पार्टी होने वाली है. यह पार्टी 4 घंटों की होगी और रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी. यहां लाइव परफॉर्मेंसेस का मजा लिया जा सकता है. गाने इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी में बजेंगे. नए साल के स्वागत के लिए यह एक अच्छी जगह है.
ग्रीन पार्क, नई दिल्ली के मॉलेक्यूल कैफे (Cafe) में खानपान से लेकर ड्रिंक्स और डीजे सबकुछ मिलेगा. यहां म्यूजिक पर आर थिरक भी सकते हैं और अलग-अलग खानपान का मजा उठा सकते हैं. यहां आप दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे के बीच जा सकते हैं.
बोकनदिल्ली के लाजपत नगर में स्थित बोकन कैफे में भी न्यू ईयर पार्टी के लिए जाया जा सकता है. अगर आप लाइव म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं और साथ ही टेस्टी खाना भी खाने के शौकीन हैं तो बोकन जा सकते हैं. अपनी पार्टनर या दोस्तों के साथ यहां आया जा सकता है.
नोएडा के गार्डन गलेरिया में कई कैफे, रेस्टॉरेंट्स, क्लब और लाउंज हैं. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार यहां के लाउंज वगैरह में जा सकते हैं. डांस करने का भी आपको यहां अच्छा मौका मिलेगा और साथ ही अच्छा खाना भी खा पाएंगे. नाचते-गाते हुए नए साल का वेल्कम करना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं.