New Year 2025: दिल्ली की इन 5 पॉपुलर जगहों पर कर सकते हैं नए साल का स्वागत, जश्न में हो जाइए शामिल 

New Year Party: नए साल के दिन पार्टी करना सभी को अच्छा लगता है. अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी में जाना चाहते हैं तो देख लीजिए कौनसे हैं दिल्ली की बेस्ट न्यू ईयर पार्टी वेन्यू.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Year Party Destinations: आप भी इन जगहों पर मना सकते हैं नया साल. 

New Year 2025: नए साल का जश्न देश के कोने-कोने में मनाया जाता है. लेकिन, दिल्ली (Delhi) में इसकी धूम अलग ही होती है. दिल्ली-एनसीआर में नए साल के जश्न के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. अगर आप भी नए साल पर पार्टी (New Year Party) करना चाहते हैं तो दिल्ली की इन पॉपुलर जगहों पर जा सकते हैं. यहां आप नए साल का आगमन, नाचते-गाते और खाते-पीते कर सकते हैं. दोस्तों और पार्टनर के साथ यहां जाने का प्लान बनाया जा सकता है.

New Year 2025: नए साल पर देखनी है बर्फ तो घूम आएं दिल्ली के पास ये 5 हिल स्टेशन, वादियों में खो जाएगा मन 

नए साल की पार्टी के लिए दिल्ली की जगहें 

द लीला एंबिएंस कनवेन्शन होटल 

दिल्ली के द लीला एंबिएंस कनवेन्शन होटल में इस साल 31 दिसंबर के दिन न्यू ईयर पार्टी का जश्न मनाया जा रहा है. यहां सिंगर ध्वनी भानुशाली आने वाली हैं. इस कॉन्सर्ट की टिकट 2,500 रुपए की है. बॉलीवुड और रॉक थीम पर ध्वनि हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश में गाने गाने वाली हैं. 5 घंटो की यह पूरी पार्टी होने वाली है जो रात 8:30 से शुरू हो जाएगी. 

Advertisement
प्रीवी नाइट क्लब 

प्रीवी दिल्ली नाइट क्लब में नए साल की पार्टी होने वाली है. यह पार्टी 4 घंटों की होगी और रात 9 बजे से शुरू हो जाएगी. यहां लाइव परफॉर्मेंसेस का मजा लिया जा सकता है. गाने इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी में बजेंगे. नए साल के स्वागत के लिए यह एक अच्छी जगह है.

Advertisement
मॉलेक्यूल 

ग्रीन पार्क, नई दिल्ली के मॉलेक्यूल कैफे (Cafe) में खानपान से लेकर ड्रिंक्स और डीजे सबकुछ मिलेगा. यहां म्यूजिक पर आर थिरक भी सकते हैं और अलग-अलग खानपान का मजा उठा सकते हैं. यहां आप दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे के बीच जा सकते हैं. 

Advertisement
बोकन 

दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित बोकन कैफे में भी न्यू ईयर पार्टी के लिए जाया जा सकता है. अगर आप लाइव म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं और साथ ही टेस्टी खाना भी खाने के शौकीन हैं तो बोकन जा सकते हैं. अपनी पार्टनर या दोस्तों के साथ यहां आया जा सकता है. 

Advertisement
गार्डन गलेरिया 

नोएडा के गार्डन गलेरिया में कई कैफे, रेस्टॉरेंट्स, क्लब और लाउंज हैं. आप अपने बजट और पसंद के अनुसार यहां के लाउंज वगैरह में जा सकते हैं. डांस करने का भी आपको यहां अच्छा मौका मिलेगा और साथ ही अच्छा खाना भी खा पाएंगे. नाचते-गाते हुए नए साल का वेल्कम करना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं. 

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की महिलाओं को 2500 कब तक? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article