Wimbledon में नीना गुप्‍ता और बेटी मसाबा के वाइट लुक ने उड़ा द‍िए सबके होश, बोल्‍ड और ब्‍यूटी का यह कॉम्‍बिनेशन था बेहद जुदा

Neena Gupta: नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता का विंबलडन लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. (Neena Gupta)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Neena Gupta Photos: नीना गुप्ता का लेटेस्ट लुक.

Neena Gupta Latest Photo: दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता और साड़ी का रिश्ता हमेशा से खास रहा है. उनकी बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba gupta) के साथ मिलकर उन्होंने फैशन की दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई है. हाल ही में जब ये मां बेटी की जोड़ी विंबलडन (Wimbledon) के टेनिस कोर्ट पर पहुंची, तो उनके अंदाज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी हैं. 66 वर्षीय नीना गुप्ता ने इस खास मौके पर एक सुंदर फ्लोरल सांगानेरी साड़ी पहनी थीं. जो अपने आप में एक स्टाइल स्टेटमेंट थीं. सफेद रंग की  साड़ी पर हैंड ब्लॉक फ्लोरल प्रिंट और हरे रंग की पतली बॉर्डर ने उनके लुक को क्लासिक बना दिया था. नीना ने इस साड़ी को एक सफेद हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया था. इसके साथ ही नीना गुप्ता इसे एक स्टेटमेंट ब्रोच से सजाया गया था. (Neena Gupta Latest Photo)

30 साल के आशीष चंचलानी ने ब‍िना गुलाब जामुन छोड़े 130 क‍िलो से 90 KG कर ल‍िया वजन, बस इस डाइट प्‍लान को फॉलो करके

नीना ने भारी ज्वैलरी न पहन कर अपने लुक को सिंपल लेकिन एलीगेंट रखा था. उन्होंने सिर्फ सफेद स्टड ईयररिंग्स और टिंटेड सनग्लासेज पहनी थीं. उनका सिग्नेचर स्टाइल मिनिमल मेकअप, डिफाइन्ड आइब्रो, पीची न्यूड लिपस्टिक और एक मैसी बन हेयरस्टाइल ने उनके लुक को और भी ज्यादा सुंदर बना दिया था. इस ग्लोबल मंच पर उन्होंने साबित किया कि फैशन न उम्र देखता है, न ही कोई सीमाएं होती हैं.

Advertisement

इसके साथ ही मसाबा गुप्ता का अंदाज भी कुछ कम नहीं था. उन्होंने विंबलडन के लिए एक सफेद रंग की टेनिस ड्रेस चुनी, जिसे एक स्टाइलिश जैकेट के साथ लेयर किया गया था. उनकी जैकेट पर दो यूनिक ऑक्स ब्रोच लगे हुए थे. जो उनके बोल्ड फैशन सेंस को दर्शा रहे थे.

Advertisement

मसाबा ने अपने लुक को एक लंबी पर्ल नेकलेस, राउंड सनग्लासेज और एक स्लीक स्लिंग बैग के साथ पूरा किया. मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड और सटल टोन चुने. इसके साथ ही हल्का ब्लश और ब्राउन लिप लाइनर के साथ गुलाबी होंठ थे. उन्होंने अपने बालों को एक मैसी बन में बांध रखा था. इससे उनका लुक और भी रिलैक्स्ड लग रहा था.

Advertisement

लंदन की गर्मियों में नीना और मसाबा का यह फैशन लुक भारतीय परंपरा और आधुनिकता का खूबसूरत मेल था. जो यह दिखाता है कि स्टाइल कभी सीमाओं में नहीं बंधता है. इस मां बेटी के लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है.

Advertisement

                                                                                                                   प्रस्तुति: इशिका शर्मा

Featured Video Of The Day
Changur Baba: 'सारे हिंदुओं का हिसाब किया जाएगा', छांगुर का कच्चा चिट्ठा | Manogya Loiwal
Topics mentioned in this article