'अब ब्रेस्‍ट कैंसर का इलाज करेंगी नीम की पत्तियां और फूल'

वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है कि नीम की पत्तियों और फूल ब्रेस्‍ट कैंसर (Breast Cancer) का इलाज कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीम एक गुणकारी औषधि है
नई दिल्‍ली: हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (NIPER) के वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है कि नीम की पत्तियों और फूल से मिलने वाले रासायनिक यौगिक निमबोलिड ब्रेस्‍ट कैंसर के इलाज में प्रभावी रूप से कारगर हो सकता है.
 

वैज्ञानिक चंद्ररैयाह गोडुगू ने कहा कि वे आगे की रिसर्च और क्लीनिकल टेस्‍ट के लिए धनराशि के वास्ते जैवप्रौद्योगिकी विभाग, आयुष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसी विभिन्न एजेंसियों से सम्पर्क कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि NIPER वैज्ञानिकों ने पाया कि निमबोलिड ब्रेस्‍ट कैंसर वृद्धि को रोकता है. क्लीनिकल टेस्‍ट में सहायता के लिए आगे की स्‍टडी की जाएगी. 

वैज्ञानिकों ने कहा कि हो सकता है कि यह कैंसर की सबसे सस्ती दवा साबित हो क्योंकि नीम के पेड़ भारत में काफी मात्रा में पाए जाते हैं.
 

वैसे भी कई बीमारियों के इलाज के लिए बरसों से नीम का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. आयुर्वेद में तो नीम को अहम जड़ी-बूटियों में से एक माना गया है. आपको बता दें कि नीम बैक्टीरिया से जुड़ी बीमारियों में बेहद कारगर होता है. इतना ही नहीं डायबिटीज के रोगियों के लिए भी नीम बेहद गुणकारी है. यहां पर हम आपको नीम के कुछ और फायदों के बारे में बता रहे हैं:

1. सुबह उठकर नीम के 10 पत्ते खाली पेट खाने से बहुत से रोगों से दूर रहा जा सकता है. डायबिटीज, पेट की समस्‍याओं के लिए यह बेहद कारगर है. 

2. अगर चेहरे पर एक्‍ने, पिंपल हो गए हैं तो नीम की पत्तियां को उबाल लें. अब इस पानी से नहाएं. एक्‍ने और पिंपल से छुटकारा मिलने लगेगा.

3. अगर आपको मौसम की एलर्जी है तो नीम की पत्तियों को उबालने के बाद इस पानी से नहा लें. हफ्ते में 3 बार इस उपाय को अपनाने से आराम मिलता है.

4. कहते हैं डेंगू या मलेरिया होने पर नीम के पत्तों और उसके अर्क को पीने से ब्लड में प्लेटलेट और सफेद रक्त कोशिकाओं की संख्या में वृद्धि होने लगती है.

5. अगर आपके दांत पीले हो गए हैं तो नीम की डंडी से कुछ दिनों तक लगातार दातुन करने से इनकी चमक लौट आती है.

Video: जानिए नीम के फायदों के बारे में
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के बीच सांबा में BSF ने नाकाम की घुसपैठ की साजिश, 7 आतंकियों को किया ढेर
Topics mentioned in this article