NDTV Creator's Manch पर सुनें प्यार भरी कविताएं
NDTV Creator's Manch: NDTV एक खास प्रोग्राम लेकर आया है. इस प्रोग्राम का नाम है 'क्रिएटर्स मंच'. इस मंच पर देशभर के लेखक, गीतकार, कवि, आलोचक, पाठक और सिनेमा जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. खास बात यह रही कि इस मंच पर मोहब्बत को समर्पित कविताएं भी पढ़ी गईं. ऐसी कविताएं जो दिल में उतर जाएं और जज्बातों को बयां कर जाएं. इन्हीं में से कुछ कविताओं को NDTV इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है. इन कविताओं में कहीं विरह की पीड़ा है, तो कहीं मिलने की उम्मीद. किसी कविता में पहली मोहब्बत की मासूमियत है, तो किसी में अधूरी चाहत की कसक.
NDTV Creators Manch: 'जैसे-जैसे हम पढ़ते जाते हैं, खुद को गढ़ते जाते हैं'- आलोक श्रीवास्तव
ऐसे में अगर आप भी प्यार के इस सुरीले सफर में डूबना चाहते हैं, तो इन कविताओं को जरूर सुनें-
Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!