मैट लिपस्टिक हटाने के लिए अब नहीं पड़ेगी मेकअप रिमूवर की जरूरत, नेचुरल Makeup Remover की तरह काम करेंगी ये चीजें 

Natural Makeup Remover: मैट लिपस्टिक का टेक्सचर आमतौर पर मोटा होता है और इसे छुड़ाने में दिक्कत आती है. घर में सिर्फ पानी से होंठ रगड़ते रहने पर भी लिपस्टिक नहीं हटती. ऐसे में ये नेचुरल मेकअप रिमूवर काम आते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Matte Lipstick Remover: मैट लिपस्टिक को छुड़ाने के लिए इस्तेमाल करें ये चीजें. 

Lip Care: चाहे आप बहुत ज्यादा मेकअप लगाती हों या नहीं लेकिन लिपस्टिक आपके बेसिक लुक का हिस्सा होगी ही. मेकअप किट में अक्सर लिपस्टिक (Lipstick) ही सबसे ज्यादा नजर आती है और यह मेकअप (Makeup) के सबसे जरूरी हिस्से में से एक है जो आपके मेकअप लुक को बना या बिगाड़ सकती है. लेकिन, मैट लिपस्टिक (Matte Lipstick) की बात काफी अलग है जिसका एक कारण इसका जिद्दी टेक्सचर है जिस कारण यह जल्दी छूटने का नाम नहीं लेती. इसे ठीक तरह से ना छुड़ा पाने के कारण यह लिपस्टिक जमी हुई दिखाई पड़ती है और होंठों को ड्राई करती है. साथ ही, होठों के आसपास की स्किन पर भी लिपस्टिक का रंग लग जाता है. ऐसे में अगर लिपस्टिक हटाने के लिए आपके पास मेकअप रिमूवर (Makeup Remover) नहीं है तो आप घर पर मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं जो आमतौर पर मेकअप रिमूवर की तरह ही काम करती हैं. 

गणेश चतुर्थी पर लगाइए मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन, बेल से लेकर भरे हाथ वाली Mehndi का यहां से लीजिए आइडिया


लिपस्टिक छुड़ाने के लिए नेचुरल मेकअप रिमुवर | Natural Makeup Remover For Lipstick 

नारियल का तेल 


नारियल का तेल (Coconut Oil) लिप्सटिक हटाने के साथ ही होठों को नमी भी देता है. बस होठों को नारियल के तेल से मसाज करें और फिर पानी से धो लें. यह वॉटरप्रुफ लिपस्टिक को भी छुड़ा सकता है. 

Advertisement

कच्चा दूध 


बहुत से मेकअप छुड़ाने वाले क्लेंजर में दूध का इस्तेमाल होता है. क्लेजिंग मिल्क (Cleansing Milk) की ही तरह घर में एक चम्मच कच्चे दूध को जिद्दी लिपस्टिक पर रुई से लगाकर छुड़ाइए. ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और लिपस्टिक हट जाएगी. 

Advertisement

शिया बटर 


शिया बटर को स्किन मॉइश्चराइजर की तरह तो आपने इस्तेमाल किया ही होगा, लेकिन इसका इस्तेमाल लिपस्टिक या फिर मेकअप हटाने में भी किया जा सकता है. मेकअप हटाने के लिए शिया बटर को उंगलियों में लें और होठों पर लगाकर मलें. मैट लिपस्टिक आसानी से छूट जाएगी. लिपस्टिक हटाने के बाद पानी से होंठ साफ कर लें. 

Advertisement

लिप बाम 

अगर सिर्फ लिपस्टिक ही छुड़ानी है तो रिमूवर की तरह लिप बाम (Lip Balm) को इस्तेमाल करें. उंगलियों से लिप बाम को होठों पर मलना शुरु करें, जब लिप्सटिक का टेक्सचर ब्रेक होता दिखे और लिपस्टिक छूटने लगे तो टिशू पेपर की मदद से होंठ साफ कर लें. हल्का पानी लें और होठों को साफ करके फिर से लिप बाम लगा लें जिससे होंठ ड्राई ना हों. 

Advertisement


 

Juhi Parmar से सीखिए बेसन मोदक बनाना, Video में देखें रेसिपी, गणेश चतुर्थी पर बनाने के लिए हैं बढ़िया 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

प्रेगनेंट आलिया भट्ट का ब्लैक आउटफिट में दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Canada Hindu Temple Attack: Khalistani भीड़ में शामिल कनाडाई पुलिसवाला निलंबित, Video हुआ था Viral
Topics mentioned in this article