बाजार के महंगे शैंपू को कहें बाय और आसानी से घर पर तैयार करें ऑर्गेनिक शैंपू

Homemade Natural Shampoo: अगर आप भी केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करके परेशान हो चुके हैं तो घर पर ही नेचुरल शैंपू तैयार कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Homemade Shampoo For Long Hair: बालों के लिए बेहद फायदेमंद है घर पर बना यह शैंपू.

Hair Care: दादी-नानी अपने समय में बाजार से केमिकल वाले शैंपू नहीं बल्कि घर पर बने हर्बल शैंपू का इस्तेमाल किया करती थीं. हर्बल शैंपू (Herbal Shampoo) बालों को जड़ों से सिरों तक फायदा देते हैं और स्कैल्प की अच्छी सफाई के साथ-साथ बालों को बढ़ाने में असरदार होते हैं. यहां भी ऐसे ही शैंपू बनाने का तरीका दिया जा रहा है जिससे बालों को कई फायदे मिलते हैं. इस शैंपू को बनाने में घरेलू चीजों का ही इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए, बिना देरी किए जान लीजिए घर पर हर्बल शैंपू किस तरह  तैयार किया जा सकता है. 

स्किन ऑयली है और पसीने से बढ़ जाती है चिपचिपाहट, तो गर्मियों में इन 2 चीजों को लगाने की डाल लें आदत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शैंपू बनाने का नुस्खा 

  • इंस्टाग्राम पर swekshaavyamvlog नाम से बने पेज पर होममेड शैंपू बनाने का तरीका शेयर किया गया है.

  • इसमें बताया गया कि कैसे आप कुछ चीजों की मदद से अपने लिए एक नेचुरल शैंपू बना सकते हैं. इसके लिए आपको चाहिए-
  • दो चम्मच आंवला पाउडर
  • चार चम्मच रीठा पाउडर
  • 2 चम्मच शिकाकाई का पाउडर
  • 2 चम्मच गुड़हल के फूल का पाउडर
  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • रोजमेरी एसेंशियल ऑयल दो-चार बूंद
  • 2 चम्मच भृंगराज पाउडर
Advertisement
ऐसे बनाएं होममेड शैंपू 
  • होममेड शैंपू बनाने के लिए एक बड़े बर्तन में सबसे पहले आंवला पाउडर (Amla Powder), रीठा पाउडर, गुड़हल के फूल का पाउडर, मुल्तानी मिट्टी, भृंगराज पाउडर और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें.
  • इसमें पानी डालकर एक सॉल्यूशन तैयार करें और सिर धोने के लिए इस होममेड शैंपू का इस्तेमाल करें.
  • इससे आपके बाल अंदर से मजबूत होंगे और बाहर से चमकदार, काले और घने नजर आएंगे.
बालों के लिए आंवला के फायदे 
  • आंवला बालों को मजबूत, घना और काला बनाए रखता है.

  • आंवला हेयर फॉल को रोकता है और बालों को अंदर से मजबूत बनाता है.
  • इतना ही नहीं आंवला में नेचुरल कंडीशनर भी पाया जाता है जो बालों को कंडीशन करने में मदद करता है.
बालों के लिए रीठा के फायदे 
  • रीठा नेचुरल शैंपू का काम करता है जो बालों को साफ करने में मदद करता है.
  • रीठा डैंड्रफ और स्कैल्प इंफेक्शन से बचाता है.
  • रीठा बालों की चमक को बढ़ाता है.
बालों के लिए भृंगराज के फायदे 
  • भृंगराज वालों को मजबूत करता है और बालों के झड़ने को कम करने में मदद करता है.
  • इतना ही नहीं भृंगराज स्कैल्प को ठंडक देता है और बालों की ग्रोथ (Hair Growth) को बढ़ाता है.
  • सफेद बालों की समस्या वालों को भृंगराज का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
बालों के लिए गुड़हल के फूल के फायदे
  • गुड़हल के फूल का पाउडर बालों के पोर्स को मजबूत बनाकर नए बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है.
  • गुड़हल का पाउडर (Hibiscus Powder) डैंड्रफ दूर करता है क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं.
  • गुड़हल की पत्तियों और फूल का पाउडर बालों को नेचुरल रूप से काला और घना बनाता है.
  • गुड़हल के पाउडर में विटामिन C और अमीनो एसिड पाया जाता है जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल को रोकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
BJP State President: JP Nadda के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? देखें NDTV Inside Story
Topics mentioned in this article