What Is Natural Beauty: आजकल नेचुरल ब्यूटी एक ट्रेंडिंग शब्द बन चुका है. सोशल मीडिया, विज्ञापन और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर्स हर जगह यही कहा जा रहा है कि नेचुरल रहो, मेकअप मत करो, जैसे हो वैसे ही रहो. लेकिन, यहीं पर 99% लोग सबसे बड़ी गलतफहमी का शिकार हो जाते हैं. असल में नेचुरल ब्यूटी (Natural Beauty) का मतलब मेकअप छोड़ देना बिल्कुल नहीं है, बल्कि इसका मतलब है अपने नेचुरल फीचर्स को समझदारी से निखारना.
नेचुरल ब्यूटी कोई नियम नहीं, बल्कि एक सोच है. यह आपको यह नहीं कहती कि आप काजल, लिपस्टिक या फाउंडेशन को हमेशा के लिए अलविदा कह दें. बल्कि यह कहती है कि मेकअप आपकी पहचान छुपाए नहीं, बल्कि उसे हल्के और बैलेंस तरीके से उभारे.
नेचुरल ब्यूटी को लेकर आम गलतफहमियां
- सबसे बड़ी गलतफहमी यह है कि नेचुरल ब्यूटी का मतलब है बिना किसी मेकअप के बाहर निकलना.
- दूसरी गलत सोच यह है कि मेकअप करने वाला इंसान फेक होता है.
- जबकि सच्चाई यह है कि मेकअप एक सेल्फ एक्सप्रेशन है, धोखा नहीं.
नेचुरल ब्यूटी का मकसद है:
- भारी मेकअप की मजबूरी से आजादी.
- स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोडक्ट्स से बचाव.
- अपनी असली त्वचा को अपनाना.
नेचुरल ब्यूटी का सही मतलब क्या है?
नेचुरल ब्यूटी का मतलब है:
- स्किन को हेल्दी बनाना, ताकि कम मेकअप की जरूरत पड़े.
- हल्का, ब्रीदेबल और स्किन फ्रेंडली मेकअप इस्तेमाल करना.
- अपनी स्किन टोन, टेक्सचर और फीचर्स को स्वीकार करना.
यह No मेकअप नहीं, बल्कि स्मार्ट मेकअप की सोच है.
नेचुरल ब्यूटी क्या होता है?
नेचुरल ब्यूटी वह होता है जो चेहरे पर दिखे नहीं, लेकिन असर दिखाए. स्किन को ढकने की बजाय उसे निखारे. आपको मेकअप किया हुआ नहीं, बल्कि फ्रेश दिखाए.
जैसे:
- हल्का BB/CC क्रीम
- काजल या ब्राउन लाइनर
- न्यूड या सॉफ्ट पिंक लिप्स
- क्रीम ब्लश की हल्की परत
नेचुरल ब्यूटी की असली शुरुआत स्किन केयर से:
अगर स्किन हेल्दी है, तो मेकअप अपने आप कम हो जाता है. नेचुरल ब्यूटी का असली बेस होता है, रोजाना चेहरा साफ करना, मॉइश्चराइज़र और सनस्क्रीन लगाना, पर्याप्त पानी पीना, नींद और सही खानपान. जब स्किन अंदर से अच्छी होती है, तो बाहर से ज़्यादा छुपाने की जरूरत नहीं पड़ती.
नेचुरल ब्यूटी क्यों जरूरी है?
- यह आपको अनरिअयलिस्टिक ब्यूटी स्टैंडर्ड से आजाद करती है.
- आपकी सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाती है.
- स्किन को लंबे समय तक स्वस्थ रखती है.
- मेकअप को बोझ नहीं, एक विकल्प बनाती है.
नेचुरल ब्यूटी कोई मेकअप-विरोधी आंदोलन नहीं है. यहह एक बैलेंस अप्रोच है, जहां आप मेकअप को अपनी पहचान नहीं, बल्कि एक टूल की तरह इस्तेमाल करते हैं.
तो अगली बार जब कोई कहे नेचुरल रहो, मेकअप मत करो, याद रखिए नेचुरल ब्यूटी का मतलब है खुद को अपनाना, न कि खुद को छुपाना.