National Handloom Day: इन 5 एक्ट्रेसेस को पसंद हैं हैंडलूम के कपड़े, खूबसूरत आउटफिट्स पहनें अक्सर आती हैं नजर 

National Handloom Day 2022: ऐसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां हैं जिन्हें हैंडलूम की साड़ी पहनने का बेहद शौक है. आप भी हैंडलूम के कपड़ों को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
National Handloom Day: हर साल 7 अगस्त के दिन मनाया जाता है राष्ट्रीय हथकरघा दिवस. 

National Handloom Day 2022: हर साल 7 अगस्त के दिन राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है जिसकी शुरुआत 2015 से हुई थी. इस दिन भारतीय लोकल हैंडलूम (Local Handloom) के व्यापार को प्रोत्साहित किया जाता है, साथ ही लोगों को इंडियन ब्रांड्स और खादी (Khadi) की तरफ आकर्षित करने की कोशिश की जाती है. आंध्र प्रदेश की कलमकारी, गुजरात की बांधनी, तमिलनाडू का कांजीवरम और महाराष्ट्र की पैठनी कुछ ऐसे ही हैंडलूम के प्रकार हैं जिन्हें हैंड-वर्क तकनीकों से तैयार किया जाता है और इन्हें बनाने में कभी कई दिन तो कभी महीनों का वक्त लगता है. 

हैंडलूम से बनी खादी की साड़ी हो, सूट, दुपट्टा या कुर्ता और शर्ट हो सभी देखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं और पहनने में बेहद कंफर्टेबल भी होते हैं जिन्हें बॉलीवुड अदाकारायें भी पसंद करती हैं. 

कुछ गलतियों के कारण ही बुरा दिखाई देता है मेकअप, इन टिप्स से पाएं परफेक्ट लुक 

विद्या बालन 


एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) को अक्सर हैंडलूम की साड़ी (Handloom Saree) पहने देखा जाता है. कभी महरून तो कभी सफेद रंग की साड़ी में नजर आती हैं विद्या. उनका लोकल के प्रति वोकल होना फैंस को भी खूब पसंद आता है. 

रेखा 


लेंजेडरी एक्ट्रेस रेखा (Rekha) के पास कांजीवरम साड़ियों का बेहद खूबसूरत कलेक्शन है. चाहे रेड कार्पेट हो, पार्टी हो या आम दिनों में कहीं निकलना हो रेखा खूबसूरत ज़री वाली हैंडलूम की साड़ियों में नजर आती हैं. 

Advertisement

दीया मिर्ज़ा 


हैंडलूम की साड़ी पहनने का शौक दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) भी खूब रखती हैं. बनारसी सिल्क पर बगरू प्रिंट हो या अजरख ब्लॉक प्रिंट दीया पर सबकुछ खूब फबता है. वे इन साड़ियों के साथ ज़रदोजी एंम्ब्रोइडरी के ब्लाउज पहने भी नजर आती हैं. 

Advertisement

शिल्पा शेट्टी 


शिल्पा (Shetty Shilpa) भी बहुत बार हैंडलूम की साड़ियां पहनें नजर आती हैं और साथ ही हैंडलूम डे (Handloom Day) भी सेलिब्रेट करती हैं. शिल्पा का मानना है कि हैंडलूम के कपड़े पहनना ही अपनेआप में बेहद खास और स्पेशल महसूस करने जैसा है. 

Advertisement
सोनम कपूर 


किसी खास मौके पर या जहां ट्रेडिशनल कुछ पहनना हो तो सोनम कपूर हैंडलूम पहनने से पीछे नहीं हटतीं. कभी वे हैंड ब्लॉक प्रिंट की साड़ी में नजर आती हैं तो कभी चटख रंग वाले ब्लाउज के साथ वाइट साड़ी में.  

Advertisement

सोचे-समझे बिना कभी ना लगाएं स्किन पर ये 5 चीजें, खराब हो सकती है इन घरेलू नुस्खों से आपकी त्वचा

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा


Featured Video Of The Day
BREAKING News: Mira Road पर Marathi vs Bhojpuri Songs का विवाद, जानलेवा झड़प में एक की मौत