National Girlfriend Day 2024: आज नेशनल गर्लफ्रेंड डे के दिन प्रेमिका को भेजिए ये प्यारभरे शेर और शायरी, चेहरा खिल उठेगा

हर साल 1 अगस्त के दिन नेशनल गर्लफ्रेंड डे मनाया जाता है. अपनी गर्लफ्रेंड से एकबार फिर प्यार का इजहार करने के लिए परफेक्ट है यह दिन. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
National Girlfriend Day Wishes: इन मैसेजेस को देखकर गर्लफ्रेंड के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कुराहट. 

National Girlfriend Day: प्यार का कोई सही दिन या कोई सही समय नहीं होता, प्यार प्यार होता है जो कभी भी जताया जा सकता है. अपनी गर्लफ्रेंड से अपने मन की बातें यूं तो व्यक्ति जब-तब कहता ही रहता है लेकिन अगर गर्लफ्रेंड के लिए कोई खास दिन निर्धारित हो तो प्यार का इजहार एकबार फिर करने में भला हर्ज कैसा. हर साल 1 अगस्त के दिन नेशनल गर्लफ्रेंड डे मनाया जाता है. इस दिन बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड का दिन खास बनाने की कोशिश कर सकते हैं. इस दिन गर्लफ्रेंड के साथ कहीं बाहर घूमने जाया जा सकता है, उसे गिफ्ट्स दिए जा सकते हैं और प्यारभरे मैसेजेस (Love Messages) या विशेज भेज सकते हैं. यहां कुछ ऐसे ही गर्लफ्रेंड डे के मैसेजेस, कुछ शेर और शायरी दिए गए हैं जिन्हें पढ़कर गर्लफ्रेंड आपके दिल का हाल समझ जाएगी. 

माधुरी दीक्षित के पति डॉक्टर नेने ने बताया सुबह नाश्ते में किन चीजों को खाने से करना चाहिए परहेज 

नेशनल गर्लफ्रेंड डे के विशेज | National Girlfriend Day Wishes 

अपने एहसास से छू कर मुझे संदल कर दो
मैं कि सदियों से अधूरा हूँ मुकम्मल कर दो
- वसी शाह

Advertisement

हम को अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तिरा
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रक्खे
- अहमद फराज़

Advertisement

नीम पागल तो मैं हूं तुम मुझे सारा कर दो
आँख बिफरा हुआ दरिया है किनारा कर दो
- असद रज़ा सहर

Advertisement

मैं हर हाल में मुस्कुराता रहूंगा
तुम्हारी मोहब्बत अगर साथ होगी
- बशीर बद्र

कौन सी बात है तुम में ऐसी
इतने अच्छे क्यूं लगते हो
- मोहसिन नक़वी

उन से नज़रें क्या मिलीं रौशन फ़ज़ाएं हो गईं
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है
- निदा फ़ाज़ली

अगर ये कह दो बग़ैर मेरे नहीं गुज़ारा तो मैं तुम्हारा
या उस पे मब्नी कोई तअस्सुर कोई इशारा तो मैं तुम्हारा
- आमिर अमीर

Advertisement

यूं तो तेरे लिए चांद तारे तोड़ लाऊं,
इश्क में मैं तेरे सारा जहां छोड़ आऊं,
तू भी कर दे अगर इजहार-ए-मोहब्बत,
सारा जीवन तुझे अपनी पलकों पर बैठाऊं. 

हैप्पी नैशनल गर्लफ्रेंड डे! 

तू मेरा हमसफर मेरा दिलदार है,
तुम्हारे सिवा किसी से ना प्यार है,
जनम -जनम तू मेरा ही बने,
बस खुदा से यही दरकार है. 

हैप्पी नैशनल गर्लफ्रेंड डे! 

एक दिन मैंने खुद को बेवजह मुस्कुराते हुए पाया,
तब समझ में आया के मैं आपसे प्यार करता हूं. 
हैप्पी नैशनल गर्लफ्रेंड डे! 

Monsoon Diet: न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया मॉनसून में कैसा होना चाहिए खानपान | Monsoon
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article