National Best Friends day : बेस्ट फ्रेंड डे पर अपने जिगरी दोस्त को भेजिए ये विशेज, दोस्ताना होगा और गहरा

Friendship Shayari : दोस्त का शुक्रिया अदा करना और उसकी अहमियत का एहसास दिलाना जरूरी होता है. इसके लिए बेस्ट फ्रेंड डे से अच्छा मौका क्या हो सकता है. इस दिन अपने जिगरी यार को दोस्ती वाली शायरियां और नोट लिखकर एसएमएस और व्हाटसअप पर भेज सकते हैं. यह आपके याराने में नया रंग भरेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Friendship day 2203 : दोस्त वो है जो हमें हंसाते हैं. दोस्त वो हैं जो हमें सिखाते हैं, दोस्त वो है जो साथ निभाते हैं

Friendship day : जीवन में एक जिगरी दोस्त होना जरूरी होता है, क्योंकि कुछ बातें ऐसी होती हैं जो आप अपने घरवालों के साथ शेयर नहीं कर सकते हो. ऐसे में आपका बेस्ट फ्रेंड बहुत काम आता है. दोस्त सिर्फ हंसी मजाक के लिए नहीं होते हैं बल्कि ये आपके बुरे समय में साथ भी निभाते हैं. फिर ऐसे दोस्त का शुक्रिया अदा करना और उसकी अहमियत का एहसास दिलाना तो बनता ही है. इसके लिए बेस्ट फ्रेंड डे से अच्छा मौका क्या हो सकता है. इस दिन अपने जिगरी यार को दोस्ती वाली शायरियां और नोट लिखकर एसएमएस और व्हाटसअप पर भेज सकते हैं. यह आपके याराने में नया रंग भरेगा. 

शिमला, मनाली या नैनीताल जाने की बजाय आप इस बार परिवार के साथ जाएं इन 4 जगहों पर

नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे शायरी

1- दोस्त वो है जो हमें हंसाते हैं
दोस्त वो हैं जो हमें सिखाते हैं
दोस्त वो है जो साथ निभाते हैं
दोस्त वो है जो हमें जीना सिखाते हैं
दोस्त वो है जो जिंदगी जीने की वजह बन जाते हैं
दोस्त वो है जो तन्हाई को मिटाते हैं
दोस्त वो है जो एक दूसरे पर जान लुटाते हैं 
दोस्त वो है जो हर वक्त नई सुबह बन कर आते हैं
दोस्त वो है जो हमारी जिंदगी की वजह बन जाते हैं..

Advertisement

हैप्पी बेस्ट फ्रेंड डे

2- दोस्त के बारे में तो पता नहीं, मगर एक दोस्त है जो हर वक्त साथ देता है..

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

3- ना किसी लड़की की चाहत

ना पढाई का जज्बा था,

बस चार पागल दोस्त थे और

लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

4- कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है

पलकों पे आंसू छोड़ जाते हैं,

कल कोई और मिले तो हमें न भूलना

क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है

हैप्पी फ्रेंडशिप डे


5- दिल खोल कर सारी बातें कर लेते है,
ज़िंदगी के गम को हम मिलकर सह लेते है,
गुज़ार देते है सारा दिन मस्ती-मज़ाक में,
ऐसे ही हम दोस्ती के लम्हो को जी लेते है.

Advertisement

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

6-दोस्ती की कद्र करना हर किसी को नही आता,
हर कोई इस दोस्ती के फर्ज को निभा नही पाता,
दोस्ती निभाने के लिए बहुत कुछ सहना पड़ता है,
इसकी मेहकती हवाओं में भी बहना पड़ता है.

Advertisement

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

शाहिद कूपर ने शादीशुदा जीवन को लेकर क्या बोला? यहां देखिए

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article