Coconut oil for skin care : यहां जानिए चेहरे पर नारियल तेल लगाना चाहिए या नहीं

Face oil for winter : क्या वास्तव में आपकी स्किन केयर रूटीन में नारियल तेल को शामिल करना फ़ायदेमंद है? आज इसी पर चर्चा करेंगे आगे लेख में. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Oily skin care tips : अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो फिर आपको इसका इस्तेमाल फेस पर बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

Nariyal tel skin care tips : नारियल तेल में मौजूद पोषक तत्व (coconut oil nutrients) सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यही कारण है कि इसका इस्तेमाल लोग खाना पकाने में भी करते हैं. इसका अलावा कोकोनेट ऑयल को सुंदरता बढ़ाने वाले तेल के रूप में भी देखा जाता है. कई लोग इसे ठंडियों में फेस पर मॉइश्चराइजर (moisturizer) की तरह अप्लाई करते हैं.  तो क्या वास्तव में आपकी स्किन केयर रूटीन में नारियल तेल को शामिल करना फ़ायदेमंद है? आज इसी पर चर्चा करेंगे आगे लेख में. 

डाइट Expert ने बताया नए साल से पहले ऐसे करिए 10 से 15 किलो वजन कम, कमाल का है वीकली डाइट प्लान

नारियल तेल फेस पर कैसे लगाना चाहिए -how to apply coconut oil on face

  • आपको बता दें कि त्वचा की देखभाल (skin care tips) के लिए, वर्जिन या एक्स्ट्रा-वर्जिन कोल्ड-प्रेस्ड नारियल तेल का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि फ्रेश नारियल ऑयल में त्वचा को फायदा पहुंचाने वाले सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जबकि मार्केट में मिलने वाले कोकोनेट ऑयल में केमिकल यूज होता है, जो आपकी स्किन को नुकसान (skin damage cause) पहुंचा सकता है. 

नारियल तेल फेस पर लगाने के नुकसान - Disadvantages of applying coconut oil on face

  1. नारियल का तेल काफी कॉमेडोजेनिक होता है, जिसका अर्थ है कि यह रोम छिद्रों (pores) को बंद कर सकता है जिससे मुंहासे (acne cause) होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. 
  2. अगर आपकी त्वचा तैलीय (oily skin) है तो फिर आपको इसका इस्तेमाल फेस पर बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे एक्ने और पिंपल्स निकल सकते हैं.  
  3. कुछ लोग इसे सर्दियों में सनस्क्रीन के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं, आपको बता दें कि यह अल्ट्रा वायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान नहीं करता है. बल्कि इससे आपकी स्किन और खराब हो सकती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump: इस बार किस बात को लेकर ट्रंप ने भारत को धमकाया? | Trade War | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article