Coconut Oil Skin Care : विंटर(Winter) के मौसम में स्किन(Skin) की नमी बड़ी आसानी से गायब हो जाती है और ये रूखे बेजान लगते लगते हैं. ऐसे में कई बार बॉडी लोशन और मॉइस्चराइजर भी काम नहीं करता. सर्द हवाएं स्किन की नमी को सोख लेती हैं और त्वचा पर काफी मात्रा में डेड स्किन बनने लगते हैं. ऐसी समस्याओं को दूर रखने का सबसे सस्ता और आसान तरीका नारियल तेल(Coconut oil) का इस्तेमाल. जी हां, अगर आप विंटर ड्राइनेस से परेशान और नहाने के बाद पूरे शरीर पर इचिंग की समस्या होती है तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें. यहां हम बता रहे हैं कि आप विंटर स्किन प्रॉब्लम्स (Winter Skin Problems) को दूर रखने के लिए किस तरह कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
विंटर में नारियल तेल से इस तरह करें स्किन केयर (How to use coconut oil in winter for skin care)
मॉइस्चराइजर के रूप में
नहाने के बाद अगर आपकी त्वचा रूखी और खिंची खिंची लगती है तो आप बॉडी ऑयल या लोशन के रूप में नारियल तेल का इस्तेमाल करें. अगर आप गर्म पानी से नहाते हैं तो अपने नहा लें और गीले शरीर पर नारियल तेल से मालिश कर लें. फिर पानी से नहाएं और शरीर को पोंछ लें. त्वचा ग्लो करेगी.
स्क्रब करें
स्किन से डेड स्किन को हटाने के लिए आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी रखें और फिर इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिला लें. अब इसे साफ चेहरे पर अप्लाई करें और हल्के हाथों से मसाल करें. त्वचा से डेड स्किन आसानी से हट जाएंगे.
होंठों को करें नरिश
अगर विंटर में आपके भी होंठ फट रहे हैं तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप एक चम्मच नारियल तेल में ऑलिव ऑयल मिला लें और इसे होंठों पर लगाएं. आप दिन भर में दो से तीन बार ऐसा करें. होंठ मुलायम हो जाएंगे.
फटी एड़ियों से निजात
रात में सोने से पहले आए नारियल तेल और एलोवेरा जेल बराबर की मात्रा में मिलाएं और इसे एडि़यों पर लगाकर रात भर छोड़ दें. सुबह एड़ियां मुलायम रहेंगी.
नाखूनों की देखभाल
विंटर में क्यूटिकल्स में घाव होने की समस्या काफी आम है. इससे बचने के लिए आप कोकोनट ऑयल लें और इसमें विटामिन ई ऑयल मिला लें. इससे रोज हाथों और नाखूनों पर मसाज करें. समस्या दूर होगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.