Bathroom Cleaning Tips: घर तो आप रोज ही साफ करते होंगे लेकिन घर के बाथरूम (Bathroom) को साफ रखना काफी चुनौती भरा काम होता है. जहां दिन भर पानी चलता है, वहां अक्सर पानी की वजह से नल (Bathroom Tap) पर दाग पड़ जाते हैं. कई बार बाथरूम के नल इतने गंदे हो जाते हैं कि उनका असली कलर खो जाता है. ऐसे में कई लोग तरह तरह की चीजों से उनको रगड़कर साफ करना चाहते हैं लेकिन इनकी सफाई नहीं हो पाती. ऐसे में हम आपको एक दमदार नुस्खा बता रहे हैं जिसकी मदद से आप बाथरूम और घर के बाकी नलों की गंदगी को चुटकियों में साफ कर सकते हैं और आपके नल बिलकुल नए नल की तरह चमक उठेंगे.
एल्युमिनियम फॉयल से साफ होंगे बाथरूम के गंदे नल
बाथरूम के नल पर जिद्दी दाग चढ़ जाते हैं जिसकी वजह से नल बदरंग और गंदे दिखने लगते हैं. ऐसे में आप घर में रखे एल्युमिनियम फॉयल की मदद ले सकते हैं. जी हां एल्युमिनियम फॉयल की मदद से आप बाथरूम के गंदे नल को चमका सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले एल्युमिनियम फॉयल लेना है. ये नया भी चलेगा और पुराना यानी यूज किया हुआ भी चलेगा. इस एल्युमिनियम फॉयल को गीला कीजिए और गंदे नल पर इसको लपेट कर रख दीजिए. कुछ मिनट इसे रखने के बाद इसको नल पर रब कीजिए यानी रगड़िए. पांच से सात मिनट तक रब करने के बाद आपको नल को धो लेना है. इससे आपका नल बिलकुल चमक उठेगा. अगर नल ज्यादा गंदा है तो आप एल्युमिनियम फॉयल पर जरा सा बेकिंग सोडा और नमक डालिए और फिर रब कीजिए. इससे नल के जिद्दी दाग भी गायब हो जाएंगे.
शैंपू से भी चमक जाएगा नल
अगर एल्युमिनियम फॉयल नहीं है तो आप शैंपू या डिटरजेंट की मदद से भी गंदे नल को चमका सकते हैं. आपको किसी स्क्रबर पर शैंपू या डिटरजेंट लगाना है और नल पर रब करना है, इससे नल साफ हो जाएगा और चमक उठेगा. आप शैंपू में अगर बेकिंग सोडा मिलाकर नल को साफ करेंगे तो ये साफ होकर चमक उठेगा और इस पर से बेक्टीरिया भी साफ हो जाएंगे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.