उंगली के नाखून पीले पड़ गए हैं तो घबराइए मत, किचन में से ये चीजें निकालकर रोज इतने मिनट रगड़ें, हो जाएंगे सफेद

How to get rid yellow nails naturally : नाखून पीले हो गए हैं तो परेशान ना होइए, इस तरह से हो जाएंगे आपके सारे नेल्स सफेद.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
why are my nails yellow at the tips : पीले नाखून ऐसे होंगे ठीक.

Nail care tips : हर इंसान को अपने शरीर के हर अंग (Personal hygiene) की साफ सफाई रखना चाहिए, खासकर जिस जगह का एक्सपोजर सबसे ज्यादा होता है क्योंकि सबसे ज्यादा नुकसान भी उन्हीं को होता है. जैसे हमारी स्किन, हाथ या नाखून, इसमें धूल, मिट्टी, प्रदूषण जैसी कई चीजें इफेक्ट करती है. खासकर नाखूनों में जो गंदगी जमा होती है, वह बहुत ही भद्दी लगती है और जब नाखून पीले पड़ जाते हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है या पार्लर जाकर मैनीक्योर (Manicure) या पेडीक्योर (Pedicure) करना पड़ता है. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही 5 तरीकों से अपने नाखूनों के पीलेपन को साफ कर सकते हैं.

जुओं ने बालों में जमा लिया है डेरा तो घर पर तैयार करें यह दवा, एक बार में हो जाएगा सबका काम तमाम

इस तरह से एकदम सफेद हो जाएंगे नाखून | nakhun ka pilapan kaise dur kare

नींबू का करें इस्तेमाल 

अगर आप नाखूनों के पीलेपन से परेशान है, तो नींबू की स्लाइस को अपने नाखूनों पर 10 से 15 मिनट के लिए रगड़े. इसे 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से अपने हाथ धो लें, इससे नाखूनों का पीलापन काफी हद तक कम हो जाता है.

Photo Credit: iStock

विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करें 

विटामिन ई कैप्सूल ना सिर्फ स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि यह नेल्स को भी पोषण देता है. ऐसे में विटामिन ई की कैप्सूल काटे, इसके तेल को निकाले और रात को सोने से पहले नाखूनों में मसाज करके इसे रात भर रहने दें. आप देखेंगे कि इसके एक बार के इस्तेमाल से ही आपके नाखून चमकदार नजर आने लगेंगे.

Advertisement
संतरे के रस का करें इस्तेमाल

संतरे के रस में विटामिन सी पाया जाता है, जो अपने व्हाइटनिंग एजेंट के लिए जाना जाता है. ऐसे में आप एक कप गुनगुना पानी लेकर इसमें दो चम्मच संतरे के रस को  मिलाएं. इसके बाद 2 से 3 ड्रॉप जैतून के तेल का मिलाएं और नाखूनों को 10 मिनट डुबोकर अच्छी तरह से साफ कर लें.

Advertisement
टी ट्री ऑयल से करें नाखूनों की सफाई 

टी ट्री ऑयल में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो हमारे नाखूनों की केयर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. नाखूनों में किसी प्रकार की गंदगी, इंफेक्शन और पीलापन को दूर करने के लिए आप कोकोनट ऑयल में कुछ बंदे टी ट्री ऑयल को मिलाएं और इससे अपने नाखूनों की मसाज करें.

Advertisement

एप्पल साइडर विनेगर 

एप्पल साइडर विनेगर भी क्लीनिंग एजेंट का काम करता है, ऐसे में एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं. 10 से 15 मिनट के लिए नाखून को इस पानी में डुबोकर रखें और फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए अपने नाखूनों की सफाई कर लें. याद रखें कि एप्पल साइडर विनेगर को सीधे नाखूनों पर ना लगाएं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Jamnagar के बांधनी साड़ी व्यापारियों की केंद्र सरकार से GST को लेकर क्या है मांग?
Topics mentioned in this article