एकसाथ गुच्छे में टूट रहे हैं बाल तो सरसों के तेल में मिलाकर लगाना शुरू कर दीजिए यह चीज, रुक जाएगा हेयर फॉल

Mustard Oil: बालों का झड़ना एक बार शुरू होता है तो फिर रुकने का नाम नहीं लेता. ऐसे में अगर आप भी हेयर फॉल से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह सरसों के तेल के इस्तेमाल से बालों का झड़ना रोका जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Hair Fall Home Remedies: इस तरह रुक जाएगा बालों का झड़ना. 

Hair Care: सभी चाहते हैं कि अपने बालों का अच्छे से ख्याल रखें, बालों को समय पर धोएं, बालों पर हेयर मास्क लगाएं और अलग-अलग प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करें जिससे बालों को घना और मुलायम रखा जा सके. लेकिन, फिर भी अगर किसी कारणवश बालों का गिरना (Hair Fall) एक बार शुरू हो जाता है तो बंद होने का नाम नहीं लेता. ऐसे में केमिकल वाले प्रोडक्ट्स काम नहीं आते बल्कि काम आते हैं घरेलू उपाय. यहां कुछ ऐसे ही नुस्खों का जिक्र किया जा रहा है जो बालों का झड़ना रोकने में कारगर होते हैं. इनमें सरसों का तेल (Mustard Oil) भी शामिल है. जानिए किस तरह बालों पर सरसों के तेल को लगाने पर हेयर फॉल कम होने लगता है. 

डैंड्रफ का रामबाण नुस्खा कही जाती है यह एक सफेद चीज, बच्चों से लेकर बड़ों तक के सिर से निकल जाती है रूसी 

बालों का झड़ना रोकने के लिए सरसों का तेल | Mustard Oil For Hair Fall Control 

सरसों के तेल में एसेंशियल फैटी एसिड्स, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं. यह तेल ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड्स का भी अच्छा स्त्रोत होता है. इस तेल को बालों पर लगाने से स्कैल्प को एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं जो नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करने में असरदार होते हैं. इसमें पाए जाने मैग्नीशियम और पौटेशियम से बालों की सेहत को फायदा मिलता है. ऐसे में सरसों के तेल को बालों पर सही तरह से लगाया जाए तो हेयर फॉल रुक सकता है.

Advertisement
सरसों का तेल और मेथी के दाने 

एक कटोरी में सरसों का तेल (Sarso Ka Tel) और कुछ मेथी के दाने लेकर आंच पर पकाने के लिए रखें. जब यह तेल पक जाए और दानों का रंग भी बदला हुआ नजर आने लगे तो तेल को अलग रख दें. हल्के गर्म तेल से सिर की जड़ों से सिरों तक मालिश करें. एक से डेढ़ घंटे इस तेल को लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ किया जा सकता है. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरह सरसों के तेल से सिर की मालिश की जा सकती है. सरसों के तेल को आप चाहे तो सादा भी लगा सकते हैं लेकिन इस तरह लगाने पर इस तेल का असर बढ़ जाता है. 

Advertisement
सरसों के तेल का हेयर मास्क 

हेयर फॉल कम करने के लिए 10 दिन में एक बार सरसों के तेल का हेयर मास्क (Hair Mask) सिर पर लगा सकते हैं. इस हेयर मास्क को महीने में 2 बार भी लगाएं तो फायदा नजर आता है. सरसों के तेल से हेयर मास्क बनाने के लिए इसे दही और शहद के साथ मिला लें. इस मास्क को सिर पर 45 से 50 मिनट लगाकर रखने के बाद सिर धोकर साफ कर लें. इससे फ्रिजी हेयर की दिक्कत दूर हो जाती है, बाल मुलायम बनते हैं और बालों को बढ़ने में भी मिदद मिलती है. 

Advertisement
सरसों का तेल और एलोवेरा जैल 

ताजा एलोवेरी की पत्ती से इसका गूदा निकालकर या फिर एलोवेरा जैल में सरसों का तेल डालकर और मिक्स करके इस हेयर मास्क को सिर पर लगाया जा सकता है. अगर सर्दियों में ड्राइनेस के कारण सिर पर खुजली महसूस होती है तो इस हेयर मास्क से सिर की यह दिक्कत दूर हो जाती है. 

Advertisement
सरसों का तेल और प्याज 

यह घरेलू नुस्खा बालों का झड़ना रोकने में असरदार होता है. इस्तेमाल के लिए सरसों के तेल में प्याज को काटकर डाल लें. इस मिश्रण को पकाएं और जब यह हल्का गर्म हो तब सिर पर लगाएं. इस होममेड ऑयल (Homemade Oil) को सिर पर हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने पर बालों के झड़ने में कमी देखने को मिलती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article