Snowfall In Mussoorie: 'पहाड़ों की रानी' मसूरी में बर्फबारी, सफेद चादर से ढकीं खूबसूरत वादियां

Snowfall In Mussoorie: 'पहाड़ों की रानी' मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट लेली है. मसूरी में गुरुवार की रात से जमकर बर्फबारी हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Snowfall In Mussoorie: 'पहाड़ों की रानी' मसूरी में बर्फबारी

Snowfall In Mussoorie: 'पहाड़ों की रानी' मसूरी में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मसूरी में गुरुवार की रात से जमकर बर्फबारी हो रही है. बता दें कि मसूरी में गुरुवार की सुबह से लगातार बारिश हो रही थी, जिसके बाद जमकर बर्फबारी शुरू हो गई. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, मसूरी और इसके आसपास की पहाड़ियां पूरी तरह से बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. माल रोड पर भी बर्फ ही बर्फ है. 

इसी बीच मौसम विभाग देहरादून ने अनुमान लगाया कि पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश या गरज होने की संभावना है.

यह भी कहा है कि उत्तराखंड में 1800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना है.

Featured Video Of The Day
Andhra Pradesh सरकार ने माना अदाणी ग्रुप पर लगे आरोप झूठे! Chandrababu Naidu ने क्या कहा ?
Topics mentioned in this article