गर्मियों के दिनों में बालों पर इन-इन तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, ऑयल फ्री और मुलायम दिखेंगे Hair 

Multani Mitti For Hair: बालों की देखरेख में मुल्तानी मिट्टी बड़ी काम की साबित होती है. इसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो बालों की कायापलट हो सकती है. जानें कैसे लगाएं बालों पर मुल्तानी मिट्टी. 

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Multani Mitti In Hair Care: बालों पर कमाल का असर दिखाती है मुल्तानी मिट्टी. 

Hair Care Tips: गर्मियां आते ही स्किन केयर और हेयर केयर में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल शुरू हो जाता है. मुल्तानी मिट्टी एक्सेस ऑयल को सोखने का काम करती है. इसके अलावा मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) लगाने पर बालों पर बेहतरीन असर देखने को मिलता है. इसके इस्तेमाल से सिर की खुजली दूर होती है, बाल मुलायम बनते हैं, हेयर फॉलिकल्स बेहतर होने में मदद मिलती है और जरूरत से ज्यादा ऑयली बालों (Oily Hair) की दिक्कत से छुटकारा मिलता है. मुल्तानी मिट्टी को बालों पर लगाने के तरीके भी अलग-अलग हैं. डैंड्रफ हटाने और फ्रिजी हेयर में नमी लाने के लिए भी मुल्तानी मिट्टी के नुस्खे काम आते हैं. यहां जानिए बालों की किस दिक्कत के लिए कैसे करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल. 

आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को दूर करने के लिए इस तरह लगाकर देखें कॉफी, Dark Circles से मिल जाएगा छुटकारा

बालों पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के तरीके  | Ways To Apply Multani Mitti On Hair 

फ्रिजी बालों के लिए 

बालों की फ्रिजीनेस दूर करने में भी मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद होती है. इस्तेमाल के लिए 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में बराबर मात्रा में दही और एक चम्मच काली मिर्च का पाउडर मिला लें. गाढ़ा पेस्ट बनाएं और बालों पर आधे घंटे से 45 मिनट तक लगाए रखने के बाद शैंपू से अच्छी तरह धो लें. यह हेयर मास्क (Hair Mask) ड्राई हेयर को रिपेयर करता है और स्कैल्प को साफ करने में भी अच्छा असर दिखाता है. 

Advertisement
डैंड्रफ दूर करने के लिए 

मुल्तानी मिट्टी बालों से डैंड्रफ दूर करने के लिए भी लगाई जा सकती है. डैंड्रफ (Dandruff) से छुटकारे के लिए 2 चम्मच नींबू के रस में 4 से 5 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. पेस्ट जरूरत से ज्यादा गाढ़ा हो तो हल्का पानी डाल सकते हैं. इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाकर रखें और फिर धो लें. एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुणों वाला यह हेयर मास्क बालों से डैंड्रफ को पूरी तरह दूर कर सकता है. 

Advertisement
मुलायम बालों के लिए 

बालों की सेहत स्कैल्प की सेहत से जुड़ी होती है. अगर स्कैल्प अच्छी रहती है तो बाल भी खूबसूरत बने रहते हैं. 
ऐसे में स्कैल्प अच्छी रखने के लिए इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. हेयर मास्क बनाने के लिए बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जैल और आधे नींबू का रस (Lemon Juice) मिला लें. इस मिश्रण को मिक्सर में डालकर मुलायम बनाया जा सकता है. इसे सिर पर लगाएं और आधे घंटे लगाए रखने के बाद धो लें. स्कैल्प की अच्छी सफाई भी होगी और बालों पर चमक नजर आएगी सो अलग. 

Advertisement
ऑयली बालों के लिए 

गर्मियों में धूप और पसीने के चलते बाल बेहद ऑयली हो जाते हैं. बालों को धोने के बाद भी वे हमेशा ऑयली ही नजर आते हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी के इस हेयर मास्क को लगा सकते हैं. एक कटोरी में 3 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और एक कप पानी मिलाकर 3 से 4 घंटे भिगोकर रखें. अब 3 चम्मच ही रीठा पाउडर मिला लें और एक घंटे के लिए फिर से भीगने छोड़ दें.  इस हेयर मास्क को बालों पर लगाएं और 20 मिनट बाद सिर धो लें. हफ्ते में 2 बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. 

Advertisement

Heat Wave Alert: इन राज्यों में रहते हैं तो बचें हीट वेव से, आपको लू और गर्मी से दूर रखेंगे ये तरीके 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

प्रियंका चोपड़ा: वो दिन गए जब विदेशी फिल्म पुरस्कार समारोहों में दिखते थे गिने चुने एशियाई

Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution
Topics mentioned in this article