Mrunal Thakur के खूबसूरत बालों का राज है यह एक तेल, बचपन से इस हेयर ऑयल का कर रही हैं इस्तेमाल

Hair Growth Oil: बालों पर सही तेल लगाया जाए तो बालों को बढ़ने और घना बनने में मदद मिलती है. यहां जानिए सेलेब्रिटी ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इस तेल को लगाती हैं अपने बालों में. आप भी लगाकर देख सकते हैं इस तेल का असर. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mrunal Thakur Hair Growth Oil: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बाल बढ़ाने के लिए लगाती हैं यह तेल. 

Celebrity Beauty Secrets: आजकल बाजार में तरह-तरह के तेल बिकने लगे हैं जो दावा करते हैं कि बालों को घुटनों या पैरों तक लंबा कर देंगे. ये तेल कृत्रिम रंग, सुगंध और केमिकल्स से भरे हुए होते हैं. ऐसे में इन महंगे और बेअसर साबित होने वाले तेलों के बजाय सादे और प्राकृतिक तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) भी एक ऐसे ही तेल को सिर पर लगाती हैं. यह तेल बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है और बालों की सेहत भी अच्छी रखता है. यह तेल है बादाम का तेल. सिर पर बादाम का तेल (Almond Oil) सही तरह से लगाया जाए तो बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है और इसीलिए मृणाल ठाकुर भी इस तेल को सालों से अपने बालों पर लगाती आ रही हैं. यहां जानिए मृणाल की तरह ही बादाम का तेल सिर पर लगाने से बालों को कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं. 

Malaika Arora ने बताया चेहरे के एक्ने और फुंसियां कैसे होंगे कम, बस शहद में मिलाकर लगानी होंगी ये 2 चीजें

मृणाल ठाकुल बाल बढ़ाने के लिए लगाती हैं बादाम का तेल | Mrunal Thakur Applies Almond Oil For Hair Growth 

बादाम का तेल त्वचा और बालों के लिए कमाल का साबित होता है. इस तेल में विटामिन ई, मैग्नीशियम, कॉपर, फॉस्फोरस और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है जो फ्री रेडिल्स से होने वाले नुकसान से स्किन को बचाने में कारगर है. बादाम के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. ऐसे में इस तेल को सिर पर लगाने से बालों को अनेक फायदे मिलते हैं.

  • बादाम का तेल लगाने पर बाल बढ़ने लगते हैं. यह तेल हेयर ग्रोथ में सहायक होता है. 
  • बादाम के तेल से स्कैल्प पर हाइड्रेशन बनी रहती है. इस तेल से बाल रूखे-सूखे नहीं होते हैं. 
  • सिर पर डैंड्रफ जमा हो और खुजलाहट की दिक्कत हो तब भी बादाम का तेल सिर पर लगाया जा सकता है. यह तेल स्कैल्प की इन दिक्कतों से निजात दिलाता है. 
  • बादाम के तेल से बालों का असमय टूटना रुकता है. इस तेल से हेयर डैमेज कम होता है. 
  • बेजान बालों में चमक लाने के लिए भी बादाम का तेल सिर पर लगाया जा सकता है. 
  • आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर इस तेल से स्कैल्प की मसाज की जाए तो नींद भी अच्छी आती है. 
कैसे लगाएं सिर पर बादाम का तेल 

बादाम के तेल को हल्का गर्म करके सिर पर लगाया जा सकता है. इस तेल से सिर की मालिश करें और बालों पर इसे एक से डेढ़ घंटा लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. 

इन तेलों से भी लंबे होते हैं बाल 
  • बालों को बढ़ाने में नारियल तेल (Coconut Oil) का भी अच्छा असर दिखता है. स्कैल्प नारियल तेल को एब्जॉर्ब कर लेती है और बाल बढ़ने लगते हैं. 
  • रोजमेरी ऑयल भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. रोजमेरी ऑयल से हेयर ग्रोथ तेजी से होती है. 
  • लंबे बालों के लिए सिर पर आर्गन ऑयल भी लगाया जा सकता है. आर्गन ऑयल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है और बालों के टूटने को रोकता है. 
  • सिर पर ऑलिव ऑयल भी लगाया जा सकता है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर ऑलिव ऑयल बालों को मजबूत बनाता है. 
  • कैस्टर ऑयल भी बालों पर लगाया जा सकता है. इससे स्कैल्प की अच्छी सफाई होती है और यह तेल हेयर ग्रोथ प्रोमोट करने का काम करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार को PM Modi का बंपर तोहफा | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article