Mouni Roy का एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड साड़ी में दिखा ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Celebrity in saree : मौनी रॉय के वॉर्डरोब की बात करें तो उसमें एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और फैशनेबल साड़ियां देखने को मिल जाएगी. अभी हाल ही में उन्होंने डीआईडी लिटिल चैंप्स रियलिटी शो के दौरान एब्सट्रैक्ट प्रिंट वाली साड़ी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. आखिर इस साड़ी में खास क्या है, जानने के लिए पढ़िए लेख.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Mouni Roy एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड साड़ी में लग रहीं बेहद ग्लैमरस.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ब्राइट ग्रीन ड्रेस को समर फैशन का बनाएं हिस्सा.
Mouni Roy की एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड साड़ी वेडिंग पार्टी के लिए है बेस्ट.
मौनी मैटेलिक ब्रॉन्ज वन-शोल्डर क्रॉप टॉप में लग रहीं ड्रैमेटिक.

Mouni Roy Saree Look : साड़ी एक ऐसा परिधान है जिसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है. यह ऐसा भारतीय पहनावा है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है, इस बात को अभिनेत्री मौनी रॉय (Mouni Roy) साबित भी करती हैं. मौनी राय के वॉर्डरोब की बात करें तो उसमें एक से बढ़कर एक स्टाइलिश और फैशनेबल साड़ियां देखने को मिल जाएंगी. अभी हाल ही में मौनी ने डीआईडी लिटिल चैंप्स रियलिटी शो के दौरान एब्सट्रैक्ट प्रिंट वाली साड़ी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया. 

मौनी की यह साड़ी जेजे वाल्या ने डिजाइन किया हुआ था. इस साड़ी में ब्लैक और व्हाइट पट्टी का बॉर्डर बना हुआ था, जो इसे और स्टाइलिश दिखाने में पूरी मदद कर रहा था. साड़ी को मौनी ने फुल स्लीव वाले ब्लैक ब्लाउज और वेस्ट बेल्ट के साथ पेअर किया हुआ था, जो उनको एक ग्लैमरस लुक दिखा रहा था. इसके साथ मौनी ने मेकअप न्यूड रखा हुआ था और बालों को साइड पार्टीशन करके खुला ही छोड़ दिया था. 

Advertisement

Advertisement

इसके अलावा मौनी की ग्रीन ड्रेस में इंस्टाग्राम पर साझी की हुई फोटो भी बहुत कूल एंड स्टाइलिश है. बैकलेस हॉल्टर नेक ड्रेस जिसकी नेकलाइन प्लंजिंग थी उन्हें गॉर्जियस दिखाने में पूरी मदद कर रही थी. मौनी की यह ड्रेस समर के लिए बेस्ट है.

Advertisement
Advertisement

अब आते हैं मौनी की मैटेलिक ब्रॉन्ज वन-शोल्डर क्रॉप टॉप ड्रेस पर जिसे उन्होंने फ्लेयर्ड स्कर्ट के साथ पेअर किया हुआ था. इसमें एक ट्रेल भी जुड़ी हुई थी जो एक ड्रैमेटिक लुक दे रही थी. मौनी ने अपनी इस ड्रेस को खास बनाने के लिए मिनिमल ज्वेलरी कैरी किया हुआ था. वहीं, हेयरस्टाइल की बात करें तो बालों को खुला रखा हुआ था.

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

नीले रंग की ड्रेस में नज़र आईं गौरी खान 

Featured Video Of The Day
Mumbai BEST Bus Fare Hike: BEST बस में रोज़ सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर!
Topics mentioned in this article