मौनी रॉय का हाई थाई स्लिट गाउन में दिखा बेहद स्टाइलिश अंदाज

मौनी रॉय ने एक खूबसूरत ब्राउन ड्रेस में हमें नोट्स दिए हैं कि कैसे एक पार्टी ड्रेस कोड को स्ले किया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ब्राउन स्लिट ड्रेस में मौनी रॉय स्टनिंग लग रही हैं

शिमर और सेक्विन एक फैशन फेवरेट हैं! और एक्ट्रेस मौनी रॉय इस बात का सबूत हैं कि चाहे कोई भी सीजन हो, थोड़ा सा शीमर किसी भी अटायर को निखारने के लिए एकदम परफेक्ट है. एक खूबसूरत ब्राउन बॉडी-हगिंग गाउन पहने हुए एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. हर अटायर में इम्पेकेबल स्टाइल और पर्सनल टच ही मौनी रॉय का स्टाइल है. वह हार्ट से एक साड़ी गर्ल हो सकती है, लेकिन जब बात ग्लैम पहनावे की आती है, तो वह निश्चित रूप से जानती है कि इसे कैसे कैरी करना है. स्टनिंग ब्राउन गाउन में एक तरफ एक चिक स्लिट था और हम सभी को उनका ये अंदाज बेहद पसंद आया जैसे उन्होंने अपने स्टाइल को न्यूट्रल टोन्ड मेकअप और हाई हील्स के साथ कम्पलीट किया. पार्टी कोड पास करने के लिए यह ड्रेस बिल्कुल परफेक्ट है!

मोनोक्रोम पहनावे के साथ मौनी रॉय और उनका फैशन अफेयर कभी खत्म नहीं होता है. खूबसूरत लैवेंडर गाउन में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही थीं. उसने एक बॉडी-हगिंग फ्लोई गाउन पहना था जिसमें एक तरफ एक स्लिट था. हमें बहुत पसंद आया जैसे उन्होंने इसे कॉमलिमेंटिंग मेकअप और खुले बालों के साथ मैच किया है. उन्होंने पहनावे के साथ मैचिंग के लिए मिनिमल ज्वैलरी लुक चुना.

Advertisement
Advertisement

एक और अपीलिंग अटायर में मौनी रॉय बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने एक स्ट्रैपलेस ब्लैक एंड व्हाइट एब्सट्रैक्ट प्रिंटेड गाउन पहना. एक्ट्रेस ने हाई थाई स्लिट गाउन पहन रखी थी और कमर पर एक ब्रॉड बेल्ट बंधी हुई थी. एक्ट्रेस ने इसे स्लीक ओपन ट्रेस और एक कॉमलिमेंटिंग मेकअप लुक में सिंपल रखा है.

Advertisement
Advertisement

मौनी रॉय ने चिक सी ग्रीन को-ऑर्ड सेट में कैजुअल फैशन लुक को रिडिफाइन किया. उन्होंने मोनोक्रोम एंसेम्बल का चुनाव किया और को-ऑर्ड सेट लुक में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रहीं थी. उन्होंने अपने क्रॉप टॉप को फ्लेयर्ड खूबसूरत स्कर्ट के साथ पेयर किया है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन जुटेंगे मकर संक्रांति से भी ज्यादा श्रद्धालु | NDTV
Topics mentioned in this article