बीके शिवानी ने बताया आज की मांएं कर रही हैं ये गलतियां, खान-पान की यह आदत आज से बदल दें

मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी जी ने बताया है कि भारतीय माएं पैरेंटिंग में कहां पर गलतियां कर रही है और कैसे वो इन गलतियों को सुधार कर अपने बच्चों को बेहतरीन परवरिश दे सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मोटिवेशनल स्पीकार बीके शिवानी ने मांओं को दी एक बेहतरीन सलाह.

Parenting Tips: हर मां (Mother) चाहती हैं कि उसका बच्चा (Child) दुनिया में सबसे अच्छा बनें और इसके लिए कभी वो सख्ती से पेश आती हैं, तो कभी बच्चों की दोस्त बन जाती हैं. लेकिन कई बार मां की कुछ आदतें बच्चों को बिगाड़ भी सकती है. ऐसे में बच्चे को सही परवरिश देना बहुत जरूरी है. इसे लेकर हाल ही में मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी जी (BK Shivani) ने अपनी राय दी और उन्होंने बताया है कि आज की मदर्स बच्चों की परवरिश में कहां गलती कर रही हैं और कैसे वो इस गलती को सुधार कर अपने बच्चों को एक बेहतरीन परवरिश दे सकती हैं. 

अपने बच्चों को खिलाएं यह खास ड्राई फ्रूट्स, डाइटीशियन ने बताया नट्स ब्रेन के विकास के लिए हैं बेहद जरूरी, इनमें है भरपूर पोषक

Advertisement

इंस्टाग्राम पर मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी जी का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें उन्होंने बताया है कि हम वो जनरेशन हैं जिसमें हम में से ज्यादातर लोगों ने अपनी मम्मी के हाथ का बना हुआ खाना तीन टाइम खाया और अब हम कह रहे हैं हमारे बच्चे आज ऐसे क्यों? क्योंकि उनकी मम्मी तीन टाइम खाना नहीं बनाती हैं और कहती हैं कि क्लिक करो ऑर्डर करो. आज इतना धन कमाया, लेकिन अपने घर के लिए खाना बनाने का टाइम नहीं मिला तो फिर वो धन कमाना भी सार्थक नहीं रहेगा. जिसने पैसे कमाने के लिए खाना बनाया क्या उसकी वाइब्रेशन मां की तरह हो सकती है? नहीं, इसलिए हर मां को अपने बच्चे को अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाना चाहिए. सोशल मीडिया पर बीके शिवानी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग उनकी इस बात को सही कह रहे हैं. 

Advertisement

ये कथन यूं ही मशहूर नहीं है कि मां के हाथ में जादू होता है. दरअसल, मां जो अपने बच्चों के लिए खाना बनाती हैं उसमें स्वच्छता का पूरा ध्यान रखती है, पोषक तत्वों का ध्यान रखा जाता है और पौष्टिक और संतुलित आहार बनाया जाता है. जिसमें विटामिन, मिनरल, प्रोटीन और जरूरी पोषक तत्व होते हैं. ये बच्चों की ग्रोथ और डेवलपमेंट के लिए बहुत जरूरी होते हैं, इतना ही नहीं घर का खाना खाने से बच्चों के अंदर खानपान से जुड़ी अच्छी आदतें आती है और उसे बाहर के जंक फूड से ज्यादा घर का हेल्दी और टेस्टी खाना पसंद आता है. वहीं, जब आप घर पर सबके साथ बैठकर तीनों टाइम खाना खाते हैं, तो इससे फैमिली बॉन्ड भी मजबूत होता है और एक पॉजिटिव माहौल बनता है.

Advertisement
Nutritionist के बताए 10 आसान Tips से कभी नहीं बढ़ेगा घटाया हुआ वजन

Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ के लिए निकलीं राष्ट्रपति मुर्मू, साथ हैं मुख्य अतिथि
Topics mentioned in this article