Mother's Day पर ऑफिस की पार्टी में इस तरह शिरकत कर सकती हैं आप, बॉलीवुड मॉम्स से लें आइडिया 

मदर्स डे की पार्टी में जाना हो तो यहां दिए कुछ बॉलीवुड मॉम्स के स्टाइलिश लुक्स से आइडिया ले सकती हैं. खूबसूरती में लग जाएंगे चार-चांद जब मेअकप और स्टाइलिश कपड़े होंगे ऑन पॉइंट. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस तरह मदर्स डे पर तैयार हो सकती हैं आप. 

Mother's Day 2024: हर साल मई के दूसरे रविवार पर मातृ दिवस मनाया जाता है. माओं को समर्पित इस दिन को घर और बाहर ऑफिस (Office) वगैरह में भी सेलिब्रेट करते हैं. इस साल 12 मई, रविवार के दिन मदर्स डे मनाया जाएगा. मां के समर्पण और प्रेम को समर्पित इस दिन पर ऑफिस में पार्टी वगैरह ऑर्गनाइज की जाती है. अगर आप भी ऑफिस की मदर्स डे पार्टी में जा रही हैं तो यहां से लुक्स के आइडिया ले सकती हैं. इन बॉलीवुड मॉम्स (Bollywood Moms) के स्टालिश लुक्स से आइडिया लेकर आप भी मदर्स डे पर तैयार हो सकती हैं और सभी से वाहवाही बटोर सकती हैं. 

बच्चे पर परफॉर्मेंस का प्रेशर बनाना माता-पिता की सेहत पर भी डालता है बुरा असर, जानिए कैसे करें मैनेज 

मदर्स डे लुक आइडियाज | Mother's Day Looks Ideas 

अगर आप ऑफिस में साड़ी पहनकर जाने के बारे में सोच रही हैं तो आलिया के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं. आलिया (Alia Bhatt) ने रानी पिंक साड़ी पहनी है जिसके साथ उन्होंने जंक जूलरी में इयरिंग्स और रिंग कैरी की है. बिंदी और बोल्ड आई लुक के साथ आलिया ने अपना लुक पूरा किया है.

करीना का यह संजीदा और सादगी वाला लुक भी मदर्स डे के लिए बेहद खूबसूरत है. खासकर गर्मियों में इस लाइट लुक को कैरी किया जा सकता है. करीना की तरह ही आप भी किसी हल्के रंग का सूट पहन सकती हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए करीना ने डुई मेकअप किया है और कानों में कोंट्रास्टिंग रंग के झुमके डाले हैं. 

गर्मी से बेहोश होते व्यक्ति को तुरंत ना पिलाएं पानी, जानिए लू से बचने के लिए क्या हैं स्वास्थ्य मंत्रालय के सुझाव 

Advertisement

अगर आप कुछ फॉर्मल लेकिन स्टाइलिश पहनना चाहती हैं तो करिश्मा कपूर की तरह मिडी ड्रेस पहन सकती हैं. करिश्मा ने ब्लू प्रिंट वाली वाइट ड्रेस पहनी है जिसके साथ उन्होंने ब्लू हील्स कैरी की हैं. अपने लुक को करिश्मा ने मिनिमल रखा है लेकिन शिम्मर वाला मेकअप किया है और कानों में स्टड्स पहनकर लुक पूरा किया है. 

Advertisement

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का यह ईजी-ब्रीजी लुक ऑफिस पार्टी में पहना जा सकता है. अगर आप अपने लुक को एकदम कैजुअल रखना चाहती हैं तो इस तरह वाइट शर्ट को ब्लू जींस के साथ कैरी कर सकती हैं. अपने आउटफिट को एंहेंस करने के लिए एक्सरसरीज जरूर पहनें. हाथों में घड़ी और कानों में गोल्ड हूप्स लुक को कई गुना तक बेहतर बना सकती हैं. 

Advertisement

मदर्स डे पार्टी (Mother's Day Party) में प्रियंका चोपड़ा की तरह कलरफुल कुरता सेट पहना जा सकता है. नियोन रंग गर्मियों में बेहद अच्छे लगते हैं और हमेशा ट्रेंड में भी बने रहते हैं. ऐसे में प्रियंका की तरह ही नियोन या किसी और समर कलर्स का दुपट्टे वाला कुरता पहना जा सकता है. अगर लुक को मॉडर्न टच देना हो तो झुमके की जगह हूप्स या स्टड्स कैरी किए जा सकते हैं. 

Advertisement
Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया | जानिए क्या है पौराणिक मान्यता
Featured Video Of The Day
Rajasthan Murder Mystery: नीले Drum में नमक डाल कर रखा था शव..बच्चों संग पत्नी लापता|Alwar |Top News
Topics mentioned in this article