Mother's Day 2023: मदर्स डे यानी मातृ दिवस कई देशों में मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है. इस साल यह दिन 14 मई के दिन पड़ रहा है. मदर्स डे मां के बलिदान, प्रेम और समर्पण के महत्व को उजाकर करने और सेलिब्रेट करने का दिन है. बच्चे इस दिन अपनी मां को मदर्स डे सिर्फ विश नहीं करते बल्कि उन्हें यह बताने की कोशिश भी करते हैं कि वे उनके लिए कितनी खास, कितनी प्यारी और कितनी अमूल्य हैं. अगर आप भी इस मदर्स डे पर अपनी मां को खुश करना चाहते हैं तो यहां बताए गए गिफ्ट्स (Gifts) से आइडिया ले सकते हैं. इन गिफ्ट्स को देखकर मां का मन खुशी से सराबोर हो जाएगा और हो सकता है आंखों में नमी भी नजर आने लगे.
मदर्स डे पर देने के लिए गिफ्ट्स | Gifts For Mother's Day
जूलरीमां को देने के लिए जूलरी अच्छा ऑप्शन है. आप अपने बजट के अनुसार सस्ता-महंगा, छोटा-बड़ा या सोना-चांदी कुछ भी चुन सकते हैं. जरूरी नहीं है कि आप सोना-चांदी ही लें आप कोई हेंडमेड जूलरी भी ले सकते हैं. इयरिंग्स खासकर बेहद सुंदर दिखाई पड़ते हैं. बाजार में आजकल कई तरह के ऑक्सीडाइज चोकर, इयरिंग्स और बैंगल्स आदि भी मिलते हैं. इनमें आपको अलग-अलग ऑप्शंस भी मिल जाते हैं.
मां अक्सर बच्चों के लिए तो कुछ ना कुछ खरीदती रहती हैं लेकिन अपने लिए कुछ लेने से पहले हजार बार सोचती हैं. अगर आपकी मम्मी भी कुछ ऐसी हैं तो आप उनके लिए कुछ पहनने का ले सकते हैं. कोई साड़ी, सूट, दुपट्टा या शॉल वगैरह मम्मी को अच्छे लगेंगे. हां, कितने का खरीदा है यह उन्हें ना ही बताया जाए तो अच्छा है वरना डांट भी खानी पड़ सकती है.
मम्मी को कहीं आना-जाना होता है तो हैंडबैग की जरूरत तो पड़ती ही है. ऐसे में कोई अच्छा हैंडबैग उन्हें खरीदकर दिया जा सकता है. मम्मी को कोई फैंसी हैंडबैग ना पसंद हो तो उन्हें आप बोहो हैंडबैग्स या फिर गुजराती हैंडबैग भी खरीदकर दे सकते हैं. इस तरह के हैंडबैग्स (Handbags) ऑनलाइन से बेहतर ऑफलाइन बाजारों में मिल जाते हैं.
जब से फोन से फोटो खींची जाने लगी हैं कम ही लोग घर में फोटो एल्बम बनवाकर रखते हैं. आप मां को देने के लिए फोटो एल्बम चुन सकते हैं. इस एल्बम में आप मम्मी की और पूरे परिवार की फोटो लगाकर दे सकते हैं. अगर मम्मी की आपके पास बहुत ज्यादा फोटो ना हो तो आज से ही खींचना शुरू कर दें और मदर्स डे के दिन अच्छा सा एल्बम बनाकर दे दें.
आजकल सबकुछ एडवांस हो चुका है, तकनीक वाला है तो मम्मी के लिए भी आप तकनीकी उपकरण ले सकते हैं. हैंडफ्री, इयरबड्स (Earbuds), एआई स्पीकर, ब्लूटूथ स्पीकर और स्मार्ट वॉच अच्छे ऑप्शन हैं. आप चाहे तो वक्त निकालकर फोन पर मां को कोई नई ऐप चलाना भी सिखा सकते हैं.