1 महीने आंवले की चाय दिन में 2 बार पीने से मोटा पेट हो सकता है अंदर, जानिए बनाने की विधि और फायदे

इस चाय को तैयार करने की विधि (amla tea making tips) जानने से पहले आंवला के विटामिन और मिनरल के बारे में जान लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नोट - लेकिन आप डायबिटीज की मरीज हैं, तो शहद या गुड़ अवाइड कर सकते हैं.

Amla tea benefits : मोटे पेट को अगर आपको अंदर करना है, फिर आप एक्सरसाइज करिए. बिना फिजिकल एक्टिविटी के पेट में जमी जिद्दी चर्बी को गलाना आसान नहीं है. इसके अलावा आप अपनी डाइट में कुछ आयुर्वेदिक चीजों को शामिल करके भी अपने वजन को कम कर सकती हैं. आप दिन में 2 बार आंवले की चाय का सेवन करके अपने वेट लॉस में मदद ले सकती हैं. इस चाय को तैयार करने की विधि (amla tea making tips) जानने से पहले आंवला के विटामिन और मिनरल के बारे में जान लेते हैं.

पेट में पड़ जाते हैं कीड़े तो शरीर में नजर आने लगते हैं ये 6 लक्षण

आधा कप आंवला में 33 कैलोरी, 1 ग्राम से कम प्रोटीन, 1 ग्राम से कम फैट, 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 3 ग्राम फाइबर, 0 ग्राम चीनी होती है. आंवला में विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन सी, विटामिन ई, के अलावा कैल्शियम और आयरन भी होते हैं. फिनोल, डाइटरी फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट का यह रिच सोर्स माना जाता है.

आंवला पानी सामग्री - Amla Water Ingredients

  • 2 कप पानी
  • 1 चम्मच आंवला पाउडर. 
  • आधा चम्मच दालचीनी.
  • 01 चुटकी काली मिर्च.
  • 1 चम्मच शहद या गुड़ और 1 चुटकी काला नमक

नोट - लेकिन आप डायबिटीज की मरीज हैं, तो शहद या गुड़ अवाइड कर सकते हैं.

एक पैन लीजिए इसमें पानी, सूखा आंवला पाउडर, काली मिर्च और दालचीनी पाउडर डाल दीजिए. अब इसे धीमी आंच पर रख दीजिए. अब मिश्रण को कुछ देर तक उबलने दीजिए.जब अच्छे से उबल जाए तो इसे फ्लेम से उतार लीजिए. अब इसे कप में छानिए. अब  इसमें हनी या गुड़ पाउडर मिला दीजिए. अब आपका आंवला टी रेडी है. आप इसको तेजी से फैट बर्न के लिए दिन में 2 बार पी सकते हैं. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Jaat Movie Review: Sunny Deol और Randeep Hooda की जाट, Box Office पर करेगी ठाट? | NDTV India