बरसात में बढ़ गए हैं मच्छर तो पानी में यह एक मसाला मिलाकर बना लीजिए Mosquitoes भगाने की दवा, दिखेगा कमाल का असर

Mosquito Home Remedies: मच्छर भगाने के लिए घर पर ही मच्छर भगाने की दवा बनाई जा सकती है. घर के कोने-कोने में इस दवा को छिड़कें.

Advertisement
Read Time: 19 mins
 Mosquito Repellent: मच्छर भगाने का यह खास तरीका आजमा लीजिए आज ही. 

Home Remedies: बरसात के मौसम में जगह-जगह पानी भरने लगता है. यह पानी मच्छरों के पनपने के लिए काफी होता है. मच्छर (Mosquitoes) घर में आने में भी देर नहीं लगाते हैं. 2 मिनट के लिए भी दरवाजे या खिड़कियां खोली जाएं तो मच्छर घर के कोने-कोने में अपना डेरा जमा लेते हैं और जब मौका मिलता है तब ही निकलकर काटने लगते हैं. इन मच्छरों को भगाने के लिए आपने कई नुस्खे जरूर आजमाए होंगे लेकिन यहां जानिए घर के नुस्खे किस तरह से मच्छर से छुटकारा दिला सकते हैं. मच्छर भगाने के लिए आपको इस एक मसाले का ही इस्तेमाल करना होगा. 

बालों पर लगा लिया इस अनाज के मांड का पानी, तो एक नहीं बल्कि कई हेयर प्रोब्लम्स हो जाएंगी दूर

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर माईडेकोरवर्ल्ड1 अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में मच्छर भगाने की दवा बनाने का तरीका दिया गया है. मच्छर भगाना चाहते हैं तो आपको मुट्ठीभर दालचीनी (Cinnamon) लेनी है. दालचीनी को कूटकर अच्छे से पीस लें. इसे एक गिलास भरकर पानी में मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें. इस पानी को घर के कोनों में, पेड़ पौधों के पास, खिड़की पर और मच्छरों के ठिकानों पर छिड़कें. मच्छर दूर रहेंगे और आपको काटने नहीं आएंगे. 

Advertisement
Advertisement

ये नुस्खे भी आते हैं काम 

  • मच्छर भगाने के लिए और भी कई तरीके काम आ सकते हैं. नीम का तेल (Neem Oil) मच्छर भगाने में इस्तेमाल किया जा सकता है. नीम के तेल को किसी और तेल के साथ मिलाकर त्वचा पर लगाने पर मच्छर नहीं काटते हैं. यह नुस्खा मच्छर रेपेलेंट की तरह असर दिखाता है. 
  • कपूर का इस्तेमाल भी मच्छर भगाने के लिए किया जा सकता है. इसके लिए कपूर को घर में कुछ देर जलाकर रखें. इसका धुआं मच्छरों को दूर रखता है. कपूर (Camphor) को पानी में पिघलाकर भी घर में छिड़का जा सकता है. 
  • लौंग और नींबू भी मच्छर भगाने में काम आता है. इसके लिए आधा नींबू काटकर उसमें लौंग की कुछ कलियां धंसा दें. इस नींबू के टुकड़े को घर के अंदर खुले स्थान पर रखें जिससे मच्छर दूर रहें. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और सोनम कपूर को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
देस की बात : राहत शिविरों में गए, राज्यपाल से मिले, फिर क्या बोले राहुल गांधी
Topics mentioned in this article