Skin Care: अपनी त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. टेलीविजन या सोशल मीडिया पर महंगी चीजें देखकर लगता है कि त्वचा निखारने के लिए महंगी चीजें ही असर दिखाएंगी लेकिन ऐसा नहीं है. सही तरह से अगर सस्ती और घर की चीजें भी चेहरे पर लगाई जाएं तो त्वचा को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूपों में फायदा मिलता है. यहां भी घर की कुछ ऐसी ही चीजों का जिक्र किया जा रहा है जिन्हें आप अपने मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं. इन चीजों में से किसी एक का भी इस्तेमाल नियमित तौर पर किया जाए तो त्वचा पर बेदाग निखार आता है.
अपने बच्चे की किसी और से तुलना डगमगा सकती है उसका कोंफिडेंस, बनाना है बेहतर इंसात तो दें ये 5 सीख
सुबह के समय चेहरे पर क्या लगाएं | What To Apply On Face In The Morning
कच्चा दूधस्किन को कच्चे दूध से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं. कच्चा दूध एक अच्छे क्लेंजर की तरह भी काम करता है. एक कटोरी में कच्चा दूध (Raw Milk) लेकर उसमें रूई डुबोएं और फिर चेहरे पर मलें. इससे चेहरे की डेड स्किन सेल्स निकलती हैं, मैल छूटता है और चेहरे पर प्राकृतिक ग्लो नजर आता है सो अलग.
जोड़ों के दर्द को दूर कर सकती हैं घर पर बनी ये 6 ड्रिंक्स, इन्हें तैयार करना भी है बेहद आसान
सुबह के समय चेहरे पर एलोवेरा लगाना भी एक अच्छा ऑप्शन है. एलोवेरा स्किन को नमी देने में मददगार होता है. इससे स्किन के रोम छिद्र भी बंद नहीं होते हैं और त्वचा खिली-खिली नजर आती है सो अलग. एलोवेरा का ताजा गूदा सुबह लगाने में दिक्कत हो तो एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करें.
कई लोगों के लिए सुबह के समय नारियल का तेल चेहरे पर लगाना मुश्किल हो सकता है क्योंकि चेहरे पर चिपचिपाहट दिख सकती है, लेकिन ड्राई स्किन (Dry Skin) के लोगों के लिए नारियल तेल कमाल का साबित होता है. नारियल के तेल को ड्राई स्किन पर सुबह के समय लगाया जाए तो पूरा दिन स्किन पर चमक बनी रहती है और स्किन रूखी-सूखी या कटी-फटी नहीं दिखती है.
आपको चेहरे पर शहद लगाकर छोड़ना नहीं है बल्कि शहद को त्वचा पर मलकर 10 मिनट रखकर धो लेना है. इससे स्किन क्लेंज यानी कि साफ होती है. शहद में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स और हीलिंग गुण इसे चेहरे के लिए अच्छा बनाते हैं. इस्तेमाल करने के लिए चेहरे को हल्का गीला करें और इसके बाद शहद को मलें. इससे शहद लगाना आसान होता है. 5 से 10 मिनट लगाकर रखने के बाद चेहरा धोकर साफ कर लें.