आटे में मिला दें ये 3 चीजें, सबसे हेल्दी रोटियां बनेंगी, बच्चे और बड़ों सबके लिए होगी बेहद पौष्टिक

Fenugreek seeds benefits : आम तौर पर भारतीय घरों में गेहूं के आटे की रोटी खाई जाती है. गेहूं के आटे में कुछ चीजों को मिलाकर उसे और ज्यादा पौष्टिक बनाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Alsi ki roti khane ke fayde : हेल्दी रहने के लिए आटे में क्या मिलाकर रोटी बनाएं.

Ingredients To Make Healthy Roti: आम तौर पर भारतीय घरों में खाने में रोटी (Roti) जरूर शामिल रहती है और रोटी बनाने के लिए गेहूं के आटे का यूज किया जाता है. गेहूं के आटे से तैयार रोटी काफी सहेतमंद होती है. यह लंबे समय तक पेट भरा होने का अहसास दिलाती है. हालांकि गेहूं के आटे में कुछ खास चीजों को मिलाकर उसे और पौष्टिक ( healty roti) और स्वादिष्ट बनाया जा सकता है. इससे बॉडी को कई तरह के फायदे हो सकते हैं और ऐसी चीजों को डाइट में शामिल किया जा सकता है जिसे सामान्य रूप से हम कम ही खाते हैं.  अगर आप भी अपनी रोटी को ज्यादा पौष्टिक बनाना चाहते हैं, तो जानते हैं किन चीजों को आटे में मिलाकर उसे और अधिक पौष्टिक और मजेदार (Ingredients to make Roti healty) बनाया जा सकता है.

Madhuri Dixit के पति श्रीराम नेने बता रहे हैं दिल की सेहत के लिए कौनसे तेल हैं अच्छे, आप भी डाइट में कर सकते हैं शामिल

रोटी को पौष्टिक बनाने के लिए आटे में ये मिलाए

मेथी

रोटी को और अधिक पौष्टिक बनाने के लिए गेहूं के आटे में मेथी के पत्ते या बीज को पीसकर मिलाना चाहिए. मेथी में भरपूर मात्रा में आयरन, फाइबर और मैग्नीशियम होते हैं जो डाइजेशन के लिए अच्छा होते हैं साथ ही ब्लड शुगर कंट्रोल करने और इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करते हैं.

Advertisement

Photo Credit: iStock

अलसी के बीज

भूने हुई असली के बीजों के पाउडर को मिलाकर भी आटे को और पाष्टिक बनाया जा सकता है. अलसी के बीज की रोटी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, लिग्नन और फाइबर पाए जाते हैं, ये सभी हार्ट को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. इससे ब्लोटिंग की समस्या कम होती है और हेल्दी कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बनाए रखने में मदद मिलती है.  

Advertisement

मोरिंगा पाउडर या पत्तियां

रोटी बनाने के आटे में मोरिंगा पाउडर या मोरिंगा की ताजी पत्तियां मिलाई जा सकती हैं. मोरिंगा में विटामिन ए, सी और ई, कैल्शियम और प्रोटीन जैसे पोषक पाए जाते हैं.  यह रोटी के पोषण को बढ़ाता है और इससे कई लाभ होते हैं. मोरिंगा हड्डियों के मजबूत, इम्यूनिटी को बूस्ट और स्किन को हेल्दी बनाता है.

Advertisement

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
NDTV NRI PUNJAB: Ludhiana में NRI युवक ने क्यों दी जान? California से पंजाब लाए जाएंगे दो Gangster!
Topics mentioned in this article