Skin Care: घरेलू नुस्खों में शहद का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. चाहे त्वचा को निखारने की बात हो या फिर त्वचा से दाग-धब्बे हल्के करने की, शहद (Honey) का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. शहद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन बी, जिंक, आयरन और पौटेशियम समेत कई नेचुरल एंजाइम्स भी होते हैं. ऐसे में शहद को चेहरे पर सही तरह से लगाया जाए तो स्किन निखर जाती है और स्किन पर बेदाग चमक दिखने लगती है. यहां जानिए चेहरे पर शहद लगाने के क्या फायदे होते हैं और शहद को किस-किस तरह से चेहरे पर लगाया जा सकता है.
बाल झड़ने और डैंड्रफ रोकने का रामबाण नुस्खा हैं घर की ये 4 चीजें, हेयर केयर बदल लीजिए आप भी
निखरी त्वचा के लिए शहद | Honey For Glowing Skin
शहद को चेहरे पर लगाने से एजिंग साइंस कम हो सकते हैं, इससे डैमेज हुई स्किन रिपेयर होती है, कोलाजन बढ़ता है, त्वचा एक्सफोलिएट होती है, स्किन से एक्ने कम होता है, शहद त्वचा की सतह पर जमी गंदगी को दूर करने में फायदेमंद है, इससे दाग-धब्बे हल्के होते हैं, सनबर्न की दिक्कत से राहत मिलती है और त्वचा पर चमक नजर आती है सो अलग.
गुलाबजल में मिलाकर लगा ली यह सफेद चीज, तो चेहरा चांदी की तरह चमकने लगेगा
शहद और हल्दीचेहरे पर शहद और हल्दी को साथ मिलाकर लगाने पर स्किन पर बेदाग चमक नजर आती है. इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद डालें और उसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें. इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाता है.
त्वचा के लिए यह फेस मास्क भी बेहद फायदेमंद होता है. इस फेस मास्क को लगाने पर शहद और दही को कटोरी में लेकर मिला लें. आपको एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही को ही साथ मिलाना है. इस फेस को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. ड्राई स्किन को निखारने में इस फेस पैक (Face Pack) का कमाल का असर दिखता है.
चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में इस फेस पैक का अच्छा असर दिखता है. फेस पैक बनाने के लिए शहद और नींबू के रस को साथ में मिलाएं. एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और उसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है.
मुरझाए और बेजान चेहरे पर चमक लाने के लिए शहद और कॉफी को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. एक कटोरी में शहद लें और उसमें आधे से एक चम्मच कॉफी मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से मलकर धो लें. चेहरा खिल जाता है.
शहद और केसरस्किन केयर में केसर भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. इसके एक से दो छल्ले भी त्वचा को निखारने में असरदार होते हैं. एक चम्मच शहद में 2-3 केसर के छल्ले (Saffron) डालकर कुछ देर रखें. इसके बाद इस शहद को चेहरे पर मलकर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें.
सादा लगाएं शहदशहद को चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है. शहद को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें. जब चेहरा गीला हो तो उसपर शहद मलना आसान हो जाता है. 10 से 15 मिनट शहद लगाकर रखने के बाद चेहरो धोकर साफ करें.