शहद में इन 6 चीजों को मिलाकर लगा लिया चेहरे पर तो निखर जाएगी त्वचा, ड्राई स्किन पर दिखेगा अच्छा असर 

Honey For Face: स्किन केयर में शहद को अलग-अलग तरह से शामिल किया जा सकता है. यहां जानिए किस तरह चेहरा निखारने में शहद का असर नजर आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
How To Apply Honey On Face: चेहरे पर इस तरह लगाया जा सकता है शहद. 

Skin Care: घरेलू नुस्खों में शहद का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. चाहे त्वचा को निखारने की बात हो या फिर त्वचा से दाग-धब्बे हल्के करने की, शहद (Honey) का अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जाता है. शहद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसमें विटामिन बी, जिंक, आयरन और पौटेशियम समेत कई नेचुरल एंजाइम्स भी होते हैं. ऐसे में शहद को चेहरे पर सही तरह से लगाया जाए तो स्किन निखर जाती है और स्किन पर बेदाग चमक दिखने लगती है. यहां जानिए चेहरे पर शहद लगाने के क्या फायदे होते हैं और शहद को किस-किस तरह से चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

बाल झड़ने और डैंड्रफ रोकने का रामबाण नुस्खा हैं घर की ये 4 चीजें, हेयर केयर बदल लीजिए आप भी 

निखरी त्वचा के लिए शहद | Honey For Glowing Skin 

शहद को चेहरे पर लगाने से एजिंग साइंस कम हो सकते हैं, इससे डैमेज हुई स्किन रिपेयर होती है, कोलाजन बढ़ता है, त्वचा एक्सफोलिएट होती है, स्किन से एक्ने कम होता है, शहद त्वचा की सतह पर जमी गंदगी को दूर करने में फायदेमंद है, इससे दाग-धब्बे हल्के होते हैं, सनबर्न की दिक्कत से राहत मिलती है और त्वचा पर चमक नजर आती है सो अलग. 

Advertisement

गुलाबजल में मिलाकर लगा ली यह सफेद चीज, तो चेहरा चांदी की तरह चमकने लगेगा 

शहद और हल्दी 

चेहरे पर शहद और हल्दी को साथ मिलाकर लगाने पर स्किन पर बेदाग चमक नजर आती है. इस्तेमाल के लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद डालें और उसमें चुटकीभर हल्दी मिला लें. इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. चेहरा निखर जाता है. 

Advertisement
शहद और दही 

त्वचा के लिए यह फेस मास्क भी बेहद फायदेमंद होता है. इस फेस मास्क को लगाने पर शहद और दही को कटोरी में लेकर मिला लें. आपको एक चम्मच शहद और एक चम्मच दही को ही साथ मिलाना है. इस फेस को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. ड्राई स्किन को निखारने में इस फेस पैक (Face Pack) का कमाल का असर दिखता है. 

Advertisement
शहद और नींबू 

चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटाने में इस फेस पैक का अच्छा असर दिखता है. फेस पैक बनाने के लिए शहद और नींबू के रस को साथ में मिलाएं. एक चम्मच शहद में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं और उसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. इस फेस पैक को हफ्ते में एक बार लगाया जा सकता है. 

Advertisement
शहद और कॉफी 

मुरझाए और बेजान चेहरे पर चमक लाने के लिए शहद और कॉफी को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. एक कटोरी में शहद लें और उसमें आधे से एक चम्मच कॉफी मिला लें. इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट लगाकर रखें और फिर हल्के हाथों से मलकर धो लें. चेहरा खिल जाता है.

शहद और केसर 

स्किन केयर में केसर भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. इसके एक से दो छल्ले भी त्वचा को निखारने में असरदार होते हैं. एक चम्मच शहद में 2-3 केसर के छल्ले (Saffron) डालकर कुछ देर रखें. इसके बाद इस शहद को चेहरे पर मलकर 15 से 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

सादा लगाएं शहद 

शहद को चेहरे पर सादा भी लगाया जा सकता है. शहद को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धो लें. जब चेहरा गीला हो तो उसपर शहद मलना आसान हो जाता है. 10 से 15 मिनट शहद लगाकर रखने के बाद चेहरो धोकर साफ करें.  

Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या सही जीवनशैली है डायबिटीज का इलाज? | Hum Log | NDTV India
Topics mentioned in this article