चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स को हटा देंगी रसोई की ये 2 चीजें, मिलाएं और मलें त्वचा पर

Homemade Scrub: त्वचा को निखारने के लिए घर पर ही स्क्रब बनाकर तैयार किया जा सकता है. इससे रूखी-सूखी त्वचा और डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और चेहरे पर बेदाग निखार देखने को मिलता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Scrub For Glowing Skin: इस स्क्रब से बेजान त्वचा पर भी आ जाएगा निखार. 

Skin Care Tips: त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए चेहरे पर स्क्रब किया जाता है. स्क्रब (Scrub) करने से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं, रूखापन दूर होता है और मुरझाई त्वचा खिली-खिली नजर आती है सो अलग. ज्यादातर प्रदूषण के कारण और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से स्किन का निखार खो जाता है और चेहरे पर डेड स्किन सेल्स जमी हुई दिखने लगती हैं. ऐसे में इन डेड स्किन सेल्स को हटाने के लिए घर पर ही स्क्रब तैयार करके चेहरे पर मला जा सकता है. एक से डेढ़ मिनट इस स्क्रब को चेहर पर गोलाई में घुमाते हुए मला जाता है और फिर चेहरा धोकर साफ किया जाता है. डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) हटती हैं और बेदाग निखार नजर आने लगता है. जानिए इस स्क्रब को घर पर कैसे बनाएं आसानी से. आपकी त्वचा आपको थैंक्यू कहने लगेगी.

न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई खानपान से जुड़ी 3 बड़ी गलतियां, इन आदतों को छोड़ने की दी सलाह 

कॉफी और शहद का स्क्रब | Coffee And Honey Scrub 

कॉफी और शहद को मिलाकर बेहद असरदार स्क्रब बनाकर तैयार किया जा सकता है. स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच पिसी हुई कॉफी में एक चम्मच ही शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इस स्क्रब को चेहरे पर मलें और फिर धोकर हटा लें. चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स और गंदगी हट जाती है और चेहरा निखरा हुआ नजर आता है सो अलग. हफ्ते में एक बार इस स्क्रब से चेहरे को साफ किया जा सकता है. 

ये स्क्रब्स भी घर पर बना सकते हैं 

चीनी का स्क्रब - घर पर चीनी का स्क्रब (Sugar Scrub) बनाना बेहद आसान होता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए चीनी में नारियल का तेल या फिर बादाम का तेल मिला लें. एक चम्मच चीनी में आधा चम्मच तेल मिलाया जा सकता है. इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और फिर धोकर हटा लें. 

Advertisement

कॉफी और नारियल तेल - कॉफी में नारियल तेल डालकर भी स्क्रब बना सकते हैं. एक चम्मच कॉफी में जरूरत के अनुसार नारियल तेल (Coconut Oil) मिलाएं और इसे चेहरे पर मलकर छुड़ा लें. त्वचा चमक जाएगी. 

Advertisement

ओट्स और दही - इस स्क्रब को बनाने के लिए ओट्स को पीसें और उसमें थोड़ा सा दही मिला लें. इसे चेहरे पर मलने पर स्किन बेदाग बनती है. स्किन को हाइड्रेशन देने में भी इस स्क्रब के फायदे नजर आते हैं. 

Advertisement

बेसन और दही - एक चम्मच बेसन (Besan) में पेस्ट बनाने जितना दही मिला लें. इसमें थोड़ा हल्दी भी मिलाया जा सकता है. तैयार स्क्रब को चेहरे पर मलने से ना सिर्फ डेड स्किन सेल्स हटती हैं बल्कि धूप के कारण त्वचा पर हुई टैनिंग से भी छुटकारा मिल जाता है. 

Advertisement

सी सॉल्ट और बादाम का तेल - सी सॉल्ट में बादाम का तेल मिलाकर इस फेस पैक को तैयार किया जाता है. इस स्क्रब से चेहरे पर चमक आती है और स्किन पर जमी गंदगी हटती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
NDTV Xplainer | JEE Main 2025: एक बार फिर सवालों के घेरे में NTA | Parliamentary Committee Reports