गुच्छे में टूटने लगे हैं बाल तो प्याज में इस चीज को मिलाकर लगाना शुरू कर दीजिए, हेयर फॉल रिवर्स हो जाएगा 

Hair Fall Home Remedies: लगातार झड़ रहे बालों की दिक्कत दूर करने में इस तरह असर दिखाता है प्याज का रस, बस सही तरह से लगाना है जरूरी. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
How To Reverse Hair Fall: इस तरह रुकेगा बालों का झड़ना. 
istock

Hair Fall: अगर आप हिंदुस्तानी हैं तो बालों के लिए प्याज के रस के फायदों के बारे में आपने जरूर सुना होगा. प्याज के रस को दादी-नानी तक बालों में लगाने की सलाह दिया करती थीं और बालों पर लगाती भी थीं. प्याज के रस (Onion Juice) को आयुर्वेदिक औषधी की तरह बालों पर इस्तेमाल किया जाता है. इसमें सल्फर की भरपूर मात्रा होती है जो बालों का टूटना रोकती है और जरूरत से ज्यादा पतले होने की दिक्कत को दूर करने में भी असरदार है. प्याज का रस एंटी-ऑक्सीडेंट्स का भी अच्छा स्त्रोत है जो समय से पहले सफेद होते बालों को फिर से काला बनाने में असरदार है. इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी बालों के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. इस रस के इस्तेमाल से डैंड्रफ की समस्या कम होती है, स्कैल्प इंफेक्शंस कम होते हैं और बालों की ग्रोथ (Hair Growth) बेहतर तरह से होने में भी मदद मिलती है. ऐसे में बालों के झड़ने की समस्या में प्याज के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन कैसे और किस चीज के साथ, जानिए यहां. 

पैरों पर इस तरह नजर आते हैं हाई कॉलेस्ट्रोल के लक्षण, समय रहते संकेत पहचानना है बेहद जरूरी

बालों का झड़ना रोकने के लिए प्याज का रस | Onion Juice To Stop Hair Fall 

सबसे पहले जरूरी है प्याज का रस तैयार करना. इसके लिए प्याज लेकर घिस लें या फिर ब्लेंडर में पीस लें. इसे किसी मलमल के कपड़े में लपेटकर निचोड़ें या फिर हाथों से निचोड़कर रस को कटोरी में निकाल लें. बस तैयार है आपका प्याज का रस. 

प्याज के रस को सादा भी सिर पर लगाया जा सकता है. लेकिन, इसका असर बढ़ाने के लिए इसे नारियल के तेल (Coconut Oil) के साथ पकाकर लगाएं. नारियल के तेल के साथ प्याज का रस पकाने पर प्याज का तेल तैयार हो जाएगा जो बालों को अंदरूनी रूप से भी पोषण देगा और बालों का झड़ना रोकने के साथ हेयर ग्रोथ को प्रोमोट भी करेगा. 

एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर आंच पर चढ़ाएं और इसमें प्याज का रस डाल दें. जब तेल पक जाए तो इसे आंच से उतारकर अलग कर लें. तैयार है आपका प्याज का तेल. इस तेल को सिर की मालिश करके रातभर बालों पर लगाकर सोया जा सकता है. इसके अलावा, सिर धोने से एक घंटे पहले प्याज का तेल (Onion Oil) बालों पर लगाएं और फिर सिर धो लें. इससे भी बालों पर अच्छा असर दिखता है. 

प्याज का तेल बनाने का एक तरीका यह भी है कि आप प्याज के रस के बजाय प्याज को काटकर भी नारियल तेल में पका सकते हैं. लेकिन, इससे होगा यह कि इस पके प्याज को आपको तेल छानने के बाद फेंकना पड़ेगा, जबकि रस निचोड़े गए घिसे प्याज का इस्तेमाल खाना बनाने में भी किया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail |अगर Akhilesh समेत सपा सांसद बरेली चले जाते तो मच जाता बवाल? Bareilly Violence Row | UP
Topics mentioned in this article