इस 20 साल की लड़की ने रैंप पर किया कुछ ऐसा कि पेजेंट में बन गई फाइनलिस्ट और लोगों के मुंह रह गए खुले के खुले

Miss England Finalist: ब्यूटी पेजेंट में आपने बहुत कुछ होते हुए देखा होगा लेकिन इस कंपीटीशिन में जो हुआ वो पहले ना कभी हुआ और ना किसी ने सोचा. आप भी हैरान हो सकते हैं जानकर. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Melisa Raouf ने ब्यूटी पेजेंट में बना दिया इतिहास.

Miss England 2022: हाल ही में हुए मिस इंग्लैंड ब्यूटी पेजेंट में 20 वर्षीया कंटेस्टेंट ने इतिहास बना दिया है. मेलिसा रोफ ने वो कर दिखाया है जो ब्यूटी पेजेंट (Beauty Pageant) में सौ सालों में भी नहीं हुआ. मिस इंग्लैंड का सेमीफाइनल सोमवार के दिन हुआ जिसमें मेलिसा रोफ (Melisa Raouf) ने भी हिस्सा लिया था. सीएनएन के अनुसार, मेलिसा लंदन में पॉलिटिकल स्टुडेंट हैं और मिस इंग्लैंड कंपीटीशन में बिना किसी तरह के मेकअप के पंहुची. मेलिसा से पहले पेजेंट में कभी किसी लड़की को बिना मेकअप भाग लेते नहीं देखा गया है. फाइनलिस्ट (Finalist) बन चुकीं मेलिसा अब मिस इंग्लैंड के ताज के लिए अन्य 40 प्रतिभागियों के साथ अक्टूबर में कंपीट करेंगी. 

केले के साथ-साथ इसके छिलके भी चेहरे पर दिखाते हैं कमाल का असर, लौट आता है खोया हुआ निखार 


मिस इंग्लैंड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Instagram) पेज ने मेलिसा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेलिसा पहली मिस इंग्लैंड प्रतिभागी (Miss England Contestant) हैं जो बिना किसी मेकअप के फाइनल्स तक पहुंचीं, हैं ना वह बेहद खूबसूरत."

Advertisement

इंडिपेंडेंट को दिए अपने एक इंटरव्यू में मेलिसा ने कहा वह अंदरूनी खूबसूरती को प्रोमोट करना और सोशल मीडिया पर फैले ब्यूटी आइडल्स को चैलेंज करना चाहती हैं. उन्होंने बताया, "मेरा मतलब है कि मुझे लगता है हर उम्र की बहुत सी लड़कियां सिर्फ इसलिए मेकअप करती हैं क्योंकि उन्हें इसके लिए दबाव महसूस होता है."

Advertisement

 मेलिसा ने आगे कहा, अगर कोई अपनी त्वचा में खुश है तो हमें उसे जबरदस्ती खुद को मेकअप (Makeup) से छुपाना नहीं चाहिए. हमारी कमियां ही हमें वो बनाती हैं जो हम हैं और इसी तरह हम एक-दूसरे से अलग बनते हैं. 

मेलिसा का यह भी कहना है कि वे आगे भी फाइनल्स (Finals) में बिना मेकअप के हिस्सा लेंगी. कंपीटीशिन में भाग लेते हुए भी उन्हें घबराहट महसूस हुई थी लेकिन यह उनके लिए एक बहुत ही अच्छा अनुभव रहा. 

Advertisement


मिस इंग्लैंड के डायरेक्टर एंजी बेजली के अनुसार, मेकअप फ्री मॉडलिंग राउंड कंपीटीशन में पहले ही इंट्रड्यूस हो चुका था लेकिन मेलिसा पहली हैं जिन्होंने सचमुच मेकअप के बिना पेजेंट में हिस्सा लिया. 

Advertisement

Juhi Parmar से सीखिए सब्जियों से कैसे बनाए जा सकते हैं Eco-Friendly Ganesha, मिनटों में बनकर होंगे तैयार 

ट्विन टावर ध्‍वस्‍त : नजदीकी इमारतें सुरक्षित, एटीएस विलेज की 10 मीटर बाउंड्री टूटी

Featured Video Of The Day
IND VS NZ : New Zealand और India के मैच पर क्या बोले Ajaz patel?
Topics mentioned in this article