रूखे बाल खुद को ही चुभते रहते हैं तो दूध में इस एक चीज को डालकर लगाएं सिर पर, उंगलियों से फिसलने लगेंगी लटें

Dry Hair Home Remedies: बाल अगर जरूरत से ज्यादा रूखे होते हैं तो देखने में भी फ्रिजी नजर आते हैं और ठीक तरह से बांधे नहीं जाते. ऐसे में घरेलू नुस्खों से बालों का रूखापन दूर किया जा सकता है. 

Advertisement
Read Time: 4 mins
M

Dry Hair: बालों की सही तरह से देखरेख ना करने पर या फिर बालों में नमी की कमी के चलते बालों पर जरूरत से ज्यादा रूखापन नजर आने लगता है. रूखेपन की वजह से बालों का टेक्सचर खुरदुरा हो जाता है, बाल देखने में अच्छे नहीं लगते, कोई हेयरस्टाइल बनाना आसान नहीं होता और साथ ही बालों की रौनक कम लगने लगती है सो अलग. ऐसे में बालों को उनकी खोई हुई चमक लौटाने के लिए दूध (Milk) का एक बेहद ही आसान नुस्खा आजमाकर देखा जा सकता है. यहां जानिए बालों का रूखापन दूर करने के लिए किस तरह दूध का इस्तेमाल किया जा सकता है और कौनसे नुस्खे बालों की ड्राइनेस और फ्रिजीनेस को दूर करने में कारगर साबित होते हैं. 

रूखे बालों के घरेलू उपाय | Dry Hair Home Remedies 

दूध और शहद 

उलझे बालों को मुलायम बनाने के लिए दूध में शहद (Honey) मिलाकर बालों पर लगाया जा सकता है. एक कटोरी में दूध लें और एक चम्मच भरकर शहद डाल दें. इस मिश्रण को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाएं. बाल इतने मुलायम हो जाएंगे कि लगेगा जैसे सैलून से कोई ट्रीटमेंट करवाया हो. दूध और शहद से बालों को लैक्टिक एसिड, कैल्शियम और प्रोटीन मिलता है और साथ ही हाइड्रेशन मिलता है जो बालों की ड्राइनेस को हटाता है. 

ऐसे लगाएं तेल 

बालों को धोने से पहले सही तरह से सिर पर तेल लगाया जाए तो उससे भी बालों का रूखापन दूर हो सकता है. इसके लिए एक कटोरी में नारियल का तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल लेकर हल्का गर्म कर लें. इस तेल को बालों की जड़ों से सिरों तक लगाकर आधे घंटे लगाएं या एक घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. 

Advertisement
अंडे का हेयर मास्क 

प्रोटीन से भरपूर अंडा बालों को नमी देने में असरदार होता है और इससे बालों का रूखापन दूर हो जाता है. एक अंडे में शहद लेकर मिक्स करें. इस हेयर मास्क (Hair Mask) को बालों पर लगाएं. इसे सिर पर 20 से 30 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा सकते हैं. इस हेयर मास्क से बालों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को लगाया जा सकता है. 

Advertisement
एलोवेरा आएगा काम 

रूखे बालों पर एलोवेरा का भी कमाल का असर दिखता है. एलोवेरा बालों को नमी देकर रूखेपन से होने वाली खुजली को भी हटाता है. एलोवेरा का इस्तेमाल करने के लिए ताजा एलोवेरा के गूदे को कटोरी में निकालें और इसे सिर पर लगा लें. आधे घंटे बाद सिर धोकर साफ कर लें. बाल चमक जाते हैं. 

Advertisement
केले का हेयर मास्क 

बालों को सिल्की बनाने के लिए और उनपर चमक लाने के लिए केले का हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. एक केला लेकर मसल लें. इसमें थोड़ा शहद और नारियल का तेल (Coconut Oil) मिला लें. इस हेयर मास्क को बालों पर आधे घंटे लगाकर रखने के बाद धोकर साफ करें. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India

Featured Video Of The Day
India ने Indus Water Treaty को लेकर Pakistan को भेजा नोटिस, समझौते में बदलाव की मांग
Topics mentioned in this article