पुराना माइग्रेन हो या सिर दर्द, इस फूल का काढ़ा पीने से मिल जाएगा छुटकारा, एक्सपर्ट से जानें कैसे

Expert home remedy : आप यहां पर एक्सपर्ट के बताए नुस्खे को अपना सकते हैं, जिससे न सिर्फ माइग्रेन से बल्कि पुराने बुखार से भी आराम मिल सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
 माइग्रेन की दर्द में लौंग का पाउडर 1/4 चम्मच एक गिलास पानी में एक रात के लिए भिगोकर रख देना है.

Ayurveda tips for migraine : माइग्रेन सिर दर्द (headache) का गंभीर रूप है. इसमें पेन कई दिनों तक बना रहता है, जिसके चलता आपकी दिनचर्या पर बुरा असर पड़ता है. इसमें सिर में दर्द के साथ उल्टी और मतली भी महसूस होती है. अगर आप भी इस परेशानी से लंबे समय से जूझ रहे हैं, तो फिर आप यहां पर एक्सपर्ट (expert tips for headache) के बताए नुस्खे को अपना सकते हैं, जिससे न सिर्फ माइग्रेन बल्कि पुराने से पुराना बुखार भी ठीक हो सकता है. 

डिलीवरी के बाद मां को फॉलो करनी चाहिए ये डाइट, बच्चे का वजन तेजी से बढ़ेगा और इम्यूनिटी होगी बूस्ट

दरअसल, हम यहां पर आपको अपराजिता फूल के काढ़े को पीने की बात कर रहे हैं, जिसके बारे में डॉक्टर प्रियंका त्रिवेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया है. इसको बनाने के लिए आपको 4 से 5 अपराजिता के फूल को 1 कप पानी में उबाल लेना है फिर छानकर चाय की तरह सिप-सिप करके पी लेना है. इसको रेग्यूलर पिएंगे तो जल्द ही माइग्रेन के दर्द से छुटकारा मिलेगा ही साथ में पुराना बुखार और शरीर का दर्द भी दूर होगा. 

यह नुस्खा भी अपना सकते हैं

माइग्रेन के दर्द में लौंग का पाउडर 1/4 चम्मच एक गिलास पानी में एक रात के लिए भिगोकर रख देना है, फिर अगली सुबह पी लेना है. ऐसा आप 2 महीने लगातार कर लेते हैं, तो आपको इसका फायदा जल्दी महसूस होगा.

ठंडी या गर्म पट्टी: दर्द वाली जगह पर ठंडी या गर्म पट्टी रखने से राहत मिल सकती है. ठंडी पट्टी से सूजन कम हो सकती है, जबकि गर्म पट्टी से मांसपेशियों को आराम मिलता है.

Advertisement

पानी पीना: माइग्रेन के दौरान शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसलिए पानी पीते रहें इससे निर्जलीकरण से बचा जा सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai: ऐ दिल अब मुश्किल है जीना यहां... मुंबई की हवा में क्यों घुल गया यह जहर?
Topics mentioned in this article