इस बीज के पानी से बाल धोने से डैंड्रफ और हेयर फॉल से मिलेगी राहत, बाल होंगे काले घने और लंबे

Methi water for hair : आपको हम एक जबरदस्त नुस्खा बताते हैं, जिसको आप हफ्ते में एक दिन बालों में लगा लेती हैं तो बाल घने, काले और लंबे होने लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आप पानी के अलावा Methi को पीसकर एलोवेरा जैल में मिलाकर बालों में लगा सकती हैं.

Hair care tips : अगर आप चाहती हैं कि बालों का टूटना, झड़ना और दो मुंहे होना कम हो जाए तो फिर आपको हम एक जबरदस्त नुस्खा बताते हैं, जिसको आप हफ्ते में एक दिन बालों में लगा लेती हैं तो बाल घने काले और लंबे होने लगेंगे. मेथी में प्रोटीन, टोटल लिपिड, ऊर्जा, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम, जिंक, मैंगनीज, विटामिन सी, विटामिन बी, सोडियम, कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. ऐसे में इसके पानी से आप हेयर वॉश कर लेती हैं तो आपके बाल चमकदार होने लगेंगे.

मेथी पानी के फायदे

आपको बता दें कि एक छोटी कटोरी में दो बड़े चम्मच मेथी भिगो लीजिए, फिर सुबह में उसके पानी को बाल में अप्लाई कर लीजिए. इसके एंटीफंगल गुण से बाल में रूसी कम होगी. आपको बता दें कि हेयर डैंड्रफ होने से स्किन पर भी बुरा असर पड़ता है.

इससे बाल घने (thick and strong hair) और मजबूत होंगे. ऐसे में इसके पानी से हेयर वॉश करना अच्छा विकल्प है. यह पानी जुओं से निजात दिलाने में मदद करेगा. अगर आप जुएं से परेशान हैं तो इसके पानी से बाल धो (hair wash) सकती हैं.

वहीं, बाल के रुखेपन (dry hair) से भी राहत मिलेगी इस पानी से. इससे बाल धोने से स्कैल्प (scalp treatment) से जुड़ी समस्या से राहत मिलेगी. यह बालों को भरपूर पोषण देने का काम करता है. यह बालों के सफेद होने से भी बचाता है. जिन लोगों के बाल पक रहे हैं, उन्हें तो इस नुस्खे को जरूर अप्लाई करना चाहिए.

वहीं आप पानी के अलावा मेथी को पीसकर एलोवेरा जैल में मिलाकर बालों में लगा सकती हैं. इससे भी आपके बाल की सेहत अच्छी होगी. तो ये रही होम रेमेडी बालों के लिए जिसे आप आज ही आजमा लीजिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?
Topics mentioned in this article