Mehndi vs Hair Dye: सफेद बालों को छिपाने के लिए मेहंदी लगाएं या हेयर डाई? हेयर एक्सपर्ट से जान लें क्या है सबसे सही

Hair Care Tips: अगर आप भी सफेद बालों को कलर करने के लिए मेहंदी या हेयर डाई में से किसी एक को लेकर कंफ्यूज हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार हो सकता है. आइए हेयर एक्सपर्ट्स से जानते हैं इन दोनों में से आपके लिए क्या ज्यादा बेहतर हो सकता है-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mehndi vs Hair Dye: बालों को कलर करने के लिए मेहंदी और हेयर डाई में से किसे चुनना ज्यादा फायदेमंद है?

White Hair Tips: बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं. हालांकि, आज की अनहेल्दी लाइफस्टाइल, खानपान की गलत आदतों और केमिलकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादा करने से ज्यादातर लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान रहने लगे हैं. ऐसे में फिर इन्हें छिपाने के लिए वे बालों पर मेहंदी लगाना पसंद करते हैं, तो कुछ इसके लिए हेयर डाई को चुनते हैं. मेहंदी और डाई दोनों ही सफेद बालों को रंगने का काम करती हैं और दोनों का असर बालों पर कुछ समय के लिए रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से आपके बालों के लिए क्या ज्यादा सही है? या बालों को कलर करने के लिए मेहंदी और हेयर डाई में से किसे चुनना ज्यादा फायदेमंद है? यहां हम आपको इसी सवाल का जवाब देने वाले हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर फेमस डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर एक्सपर्ट अंकुर सरीन अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताते हैं, 'सफेद बालों की समस्या बेहद आम है. वहीं, अगर इन्हें छिपाने के लिए आप मेहंदी या हेयर डाई में से किसी एक को चुनना चाहते हैं, तो मेहंदी आपके लिए ज्यादा बेहद ऑपशन हो सकता है.'

Shah Rukh Khan के डेंटिस्ट ने बताया किस टाइम करना चाहिए ब्रश, जानें दांतों की सफाई के लिए कितने मिनट तक ब्रश करना है जरूरी

Advertisement

डॉ. सरीन के मुताबिक, 'हेयर डाई में PPD यानी पैरा-फेनिलिनेडियम (Para-phenylenediamine) होता है. पीपीडी ही बालों को गहरा रंग देने का काम करता है, लेकिन ये बालों के लिए हानिकारक होता है.'

Advertisement
झेलने पड़ सकते हैं ये नुकसान (Hair dye Side Effects)
  • डॉ. बताते हैं पीपीडी से समय के साथ आपको एलर्जी हो सकती है. 
  • लंबे समय तक इस्तेमाल होने पर पीपीडी झाइयों का कारण भी बन सकता है. यही वजह है कि हेयर डाई करने वाले लोग झाइयों से ज्यादा पड़ेशान रहते हैं.
  • इन सब से अलग गंभीर एलर्जी होने पर आपको स्कैल्प में जलन, खुजली और रैशेज भी हो सकते हैं.   
कैसे सेफ है मेहंदी?

डॉ. सरीन के मुताबिक, 'मेहंदी में केवल हिना होता है. हिना (Lawsonia inermis) के पौधे की पत्तियों का पाउडर आपके बालों को प्राकृतिक रूप से रंग देता है. ऐसे में मेहंदी का इस्तेमाल बालों के लिए ज्यादा सेफ होता है.'

Advertisement

हालांकि, अगर आपको हेयर डाई का इस्तेमाल करना है, तो इसके लिए PPD,अमोनिया और हाइड्रोजन परॉक्साइड फ्री हेयर डाई को चुनें.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Noida Accident: Lamborghini Car चला रहे शख्श ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को रौंदा, दो की हालत नाजुक