चुपचाप बैठ जाइए और यह कीजिए हो जाएगा वजन कम, डाइट और एक्सरसाइज की नहीं है जरूरत

Easy steps for weight loss: वजन कम करना और अपनी पर्सनालिटी को निखारना सभी चाहते हैं. आइए आपको बताते हैं लटकते हुए पेट से निजात पाने का सबसे आसान तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Easy process for weight control: ये है वजन कम करने का सबसे अच्छा और आसान तरीका.

अंकित श्वेताभ: बाहर का जंक फूड खाने के चलते आज हर 10 में से 8 व्यक्ति अधिक वजन और ओबेसिटी (Obesity Problem) से परेशान है. ऐसे में आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टॉपिक वेट लॉस टिप्स और वेट लॉस एक्सरसाइज (Weight Loss Tips and Exercises) ही है. लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं जो बिना किसी मेहनत के अपना वजन कम करने का सपना देखते हैं. इसके लिए सिर्फ डाइट कंट्रोल (Diet Control for Weight Loss) करना काफी नहीं है. बल्कि आपको जानकर हैरानी होगी कि ध्यान लगाने से या मेडिटेशन करने से भी आपका पेट कम (Meditation for Weight Loss) हो सकता है. आइए आपको बताते हैं मेडिटेशन करने का सही तरीका क्या है और ये किन परेशानियों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है.

ऐसे करें माइंडफुल मेडिटेशन | Mindful Meditation

मन की अंदरूनी शांति के लिए मेडिटेशन को सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. ये आपके दिमाग के लिए एक तरह का योग ही होता है. इसमें एक जगह ध्यान लगाकर आप अपने दिमाग और शरीर दोनों को तनावमुक्त बना सकते हैं. माइंडफुल मेडिटेशन (Mindful Meditation) करने के लिए आपको बस किसी शांत और आरामदायक जगह बैठकर किसी एक चीज पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करना होता है. विशेषज्ञ मानते हैं की ऐसा करने से बॉडी आराम की मुद्रा में जाता है और इससे मेटाबोलिज्म आसान हो जाता है जिससे वेट लॉस में मदद मिलती है.

बॉडी के लिए इस तरह फायदेमंद हैं मेडिटेशन | Benefits of Meditation

कैलोरी बर्न करना हो जाता है आसान

वजन बढ़ने का सबसे बड़ा कारण होता है बॉडी में अधिक मात्रा में कैलोरी (Calory Burn)  का जमा होना. इसे रोकने के लिए और पहले से जमे कैलोरीज को जलाने के लिए मेडिटेशन आपकी मदद कर सकता है. क्योंकि इसे करने के बाद पूरे दिन आपका बॉडी एक्टिव (Mediation for active body) रहता है जिससे कैलोरी बर्न करना आसान हो जाता है.

Advertisement
मेंटल स्टेबिलिटी

दिमाग के लिए मेडिटेशन को सबसे अच्छा माना जाता है. ये एक तरह का माइंड एक्सरसाइज ही होता है. नियमित रूप से इसके अभ्यास से आपकी मानसिक स्थिति सही रहती हैं. तनाव, टेंशन और डिप्रेशन जैसी परेशानी से जूझ रहें लोगों के लिए मेडिटेशन रामबाण है.

Advertisement
ओवर ईटिंग को करता है कम

अक्सर लोग तनाव के कारण ओवर ईट (Over Eating in Tension) कर लेते हैं. बाद में इसकी वजह से वजन बढ़ जाता है और लोगों को समझ नहीं आता है. मेडिटेशन करने से ओवर थिंकिंग खत्म हो जाती है जिससे कहीं न कहीं ओवर ईटिंग भी खत्म हो जाती है.

Advertisement
बेहतर स्लीप साइकिल

रोज मेडिटेशन करने से आपके नींद की क्वालिटी (Meditation for improved Sleep) बढ़ जाती है. बढ़िया स्लीप साइकिल से मेटाबोलिज्म प्रोसेस अच्छा रहता है जिससे खाना सही से पचता है और फैट कम जमता है. इससे वजन कम करने में और कंट्रोल करने में मदद मिलती है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article