चेहरे का खो गया है निखार तो आज ही लगा लीजिए यह एक दाल, इस फेस पैक से ग्लो करने लगेगी त्वचा 

Dal Face Pack: यह एक दाल स्किन को कई फायदे देती है. घर की 1- 2 चीजों को इस दाल में मिलाकर आप इतने कमाल के फेस पैक्स बना सकती हैं कि आपको पार्लर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Face Pack For Glowing Skin: इस तरह लगाएं चेहरे पर दाल का फेस मास्क. 
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इन फेस पैक्स से स्किन पर आता है निखार.
  • त्वचा पर दिखने लगती है चमक.
  • इस दाल से फेस पैक बनाना भी है आसान.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Skin Care: इसमें कोई दोराय नहीं कि हमारी रसोई खजाने का पिटारा होती है जिसमें से कब क्या कमाल की चीज निकल जाए कुछ पता नहीं चलता. स्किन केयर की बात की जाए तो महंगे प्रोडक्ट्स ही त्वचा को निखार (Glow) देंगे ऐसा जरूरी नहीं है. कई ऐसी आम सी सस्ती चीजे भी हैं जो त्वचा को ग्लो देने का काम करती हैं. इन्हीं में से एक दाल है जिसे मसूर कहा जाता है. मसूर की दाल (Masoor Dal) यूं तो खान-पान में शामिल की जाती है और सेहत के लिए भी पोष्टिक होती है, लेकिन इसके फायदे सिर्फ सेहत तक ही सीमित नहीं हैं. स्किन के लिए भी यह दाल अच्छी होती है. यहां मसूर की दाल से बनने वाले ऐसे ही कुछ फेस पैक्स (Face Packs) के बारे में बताया जा रहा है जो त्वचा से दाग-धब्बे हटाने और उसे साफ निखरी हुई बनाने में असरदार हैं. 

हरे नहीं बल्कि इस खास रंग के एलोवेरा का कोरियन स्किन केयर में किया जाता है इस्तेमाल, जानिए इसके फायदे 


मसूर की दाल के फेस पैक | Masoor Dal Face Packs


मसूल की दाल के फेस पैक बनाने से पहले जान लीजिए इसके स्किन को मिलने वाले क्या-क्या फायदे हैं.

  • मसूर की दाल का पहला फायदा है कि यह दाल चेहरे को क्लेंज करती है और इससे स्किन की सतह पर जमी गंदगी हट जाती है. 
  • इससे स्किन पर नजर आने वाले ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स दूर होते हैं.
  • चेहरा एक्सफोलिएट करने के लिए भी स्क्रब (Scrub) की तरह मसूर की दाल को लगाया जा सकता है. 
  • यह दाल त्वचा को नमी देकर स्किन के टेक्सचर को बेहतर करती है. 
  • चेहरे से टैनिंग (Tanning) हटाने के लिए भी इसे लगाया जा सकता है. 
  • एंटी-एजिंग स्किन केयर में मसूर की दाल का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. 

मसूर की दाल और दूध 


मसूर की दाल में कच्चा दूध मिलाकर फेस पैक बनाया जा सकता है. सबसे पहले मसूर की दाल को रातभर भिगोकर रखें और अगली सुबह महीन पीस लें. इसके बाद इसमें एक-चौथाई कप कच्चा दूध डालकर फेस मास्क (Face Mask) जैसा पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाते हुए 15 से 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें. 

मसूर की दाल और बादाम का तेल 


बादाम के तेल को मसूर की दाल में मिलाकर पेस्ट बना लें. कम से कम 50 ग्राम मसूर की दाल और एक चम्मच पिसा हुआ बादाम लें. इस पेस्ट को आप पानी से भी तैयार कर सकते हैं या फिर कच्चा दूध डालकर भी. अब 15 से 20 मिनट इसे चेहरे पर लगाकर रखने के बाद ठंडे पानी से धो लें. 

मसूर की दाल और शहद 

इस पेस्ट को बनाने के लिए एक चम्मच भरकर मसूर की दाल का पाउडर लें. पाउडर बनाने के लिए मसूर की दाल को सूखा ही पीस लें. इसके बाद आधा छोटा चम्मच शहद और जरूरत के अनुसार पानी मिलाकर फेस मास्क बना लें और चेहरे पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. चेहरे को पैट ड्राई करें तौलिए से घिसे नहीं. 

चाहती हैं कमर तक लंबे दिखने लगें बाल, तो मेहंदी में इन 3 चीजों को मिलाकर लगाना कर दीजिए शुरू 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मुंबई में स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: SCO Leaders का वैश्विक मुद्दों पर मंथन शुरू, PM Modi, Putin और Jiping की मुलाकात
Topics mentioned in this article