Manoj Kumar ने दुनिया को कहा अलविदा लेकिन सदाबहार रहेंगे उनके ये लुक्स, स्टाइल रहा हमेशा सबसे जुदा

Manoj Kumar Dies At 87: दिग्गज एक्टर मनोज कुमार 87 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं. अपनी फिल्मों के चलते उन्हें भारत कुमार कहकर भी पुकारा जाता था. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Manoj Kumar अपने पीछे छोड़ गए हैं अपनी लेगेसी. 
नई दिल्ली:

सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार (Manoj Kumar) अब नहीं रहे. मनोज कुमार ने 87 साल की उम्र में शुक्रवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में आखिरी सांसे लीं. इसी के साथ फिल्मी जगत ने अपना एक और नगीना खो दिया. पूरब और पश्चिम, क्रांति और उपकार जैसी फिल्मों ने लोगों की नजर में मनोज कुमार की देशभक्त की जो छवि बनाई उससे उन्हें भारत कुमार (Bharat Kumar) नाम दे दिया गया. वहीं, मनोज कुमार बतौर डायरेक्टर भी सफल रहे और साल 1975 में उन्हें अपनी फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान के लिए बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. मनोज कुमार अपने पीछे एक लेगेसी छोड़ गए हैं. उनका हटकर स्टाइल, सादगी और अंदाज उन्हें सबसे अलग बनाते हैं. यहां मनोज कुमार के कुछ ऐसे ही लुक्स की बात की जा रही है जो उन्हें एक अलग पहचान देते हैं और जो हमेशा हमारी यादों में सदाबहार रहेंगे. 

अगर छोटा बच्चा मारता है तो कैसे रिएक्ट करें पैरेंट्स, डॉक्टर ने बताया तुरंत करना होगा यह काम  

मनोज कुमार के सदाबहार लुक्स | Evergreen Looks Of Manoj kumar 

मैं ना भूलुंगा का वो रेड ब्लेजर 

फिल्म रोटी, कपड़ा और मकान के गाने मैं ना भूलूंगा में मनोज कुमार का लुक आज भी उस दौर की याद दिला देता है. गाने में मनोज कुमार ने अपनी तन्हाई को दर्शाया था. रेड ब्लेजर को ब्लैक टर्टल नेक के साथ मनोज कुमार ने पहना था. अपने कैरेक्टर की गहराई को दर्शाने के लिए मनोज कुमार ने जिस लुक को चुना वह परदे पर उन्हें पूरी तरह से कोंप्लिमेंट कर रहा था.  इस फिल्म में मनोज कुमार का ओवरऑल लुक मॉडर्न था और वे जैकेट्स और स्वेटर पहने नजर आते थे.

गांव की झलक 

फिल्म उपकार में मनोज कुमार ने एक गांववासी का लुक दर्शाया था. फिल्म में धोती, कुरता और गमछा लपेटे मनोज कुमार नजर आए थे. यह वही लुक था या कहें फिल्म का किरदार था जिसने मनोज कुमार को धरातल से जोड़ा था, लोगों ने उनमें अपनी परछाई देखी थी और इस किरदार के लिए सर-आंखों पर बिठाया था. वहीं, उनकी अन्य कई फिल्मों में उनका लुक क्रांतिकारी भी नजर आया था. एक गांववासी का किरदार निभाते हुए वे अल्हड़ भी नजर आए थे.

Advertisement
पश्चिमी पहनावा 

पूरब और पश्चिम वो फिल्म थी जिसमें मनोज कुमार देसी और विदेशी दोनों तरह के लुक्स में नजर आए थे. फिल्म में जब वे पश्चिम में यानी विदेश में थे तो सूट-बूट पहने नजर आते थे लेकिन घर पर उनका पहनावा भारतीय कुरता-पाजामा ही था. पूर्व और पश्चिम के अंतर कोअपने लुक्स से मनोज कुमार ने बखूबी दर्शाया था. 

Advertisement
Advertisement
दिखा सोफिस्टिकेशन 

मनोज कुमार के लुक्स में एक सोफिस्टिकेशन था. बहुत सी फिल्मों में मनोज कुमार स्लीक लुक्स में नजर आते थे. बाल इतर-बितर नहीं थे बल्कि सिमटे हुए नजर आते थे, तो वहीं कुरता, ब्लेजर या जैकेट्स पूरे लुक को क्लासी (Classy Look) बनाते थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार