रेगुलर डे लुक के लिए इंस्पिरेशन है मलाइका अरोड़ा का प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट स्टाइल

बरसात के लेज़ी दिनों के लिए मलाइका अरोड़ा से आप भी आउटफिट स्टाइलिंग इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बरसात के दिनों में शहर में मलाइका अरोड़ा

हफ्ते के बीच के दिन काफी थका देने वाले और बोरिंग होते हैं, ऐसे दिनों में हम अक्सर पूरे दिन या तो सो रहे होते हैं या टीवी पर कोई शो देख रहे होते हैं, वहीं मानसून का ये लेज़ी मौसम भी आपको एक्टिव करने में कोई मदद नहीं करता. इस तरह के दिनों में, पजामा सूट से बेहतर और भला क्या हो सकता है? लेकिन अगर आपको लगता है कि इसे फैशनेबल नहीं बनाया जा सकता है, तो मलाइका अरोड़ा आपको दिखाएंगी कि पजामा सूट को कैसे स्टाइलिश बनाया जा सकता है. मुंबई में बरसात के दिन, बॉलीवुड सेलिब्रिटी मलाइका को शहर के एक सैलून के बाहर देखा गया.

शहर में मलाइका अरोड़ा

हाल ही में मलाइका ने एक सैलून से अपना हेयरकट कराया था. हेयरकट के बाद उनके बाल काफी सुंदर लग रहे थे. लेकिन हमारा सारा ध्यान उनके आउटफिट ने अपनी ओर खींच लिया. मलाइका ने एक प्रिंटेड को-ऑर्डिनेटेड सेट पहना था जो पायजामा सूट की तरह था, लेकिन फिर भी वह काफी शीक लग रहा था. इस आउटफिट में लॉन्ग स्लीव बटन डाउन शर्ट और फ्लेयर्ड पैंट शामिल थे. दोनों पर प्रिंट थे, साथ ही ये सेट येलो, ब्राउन, ब्लैक और व्हाइट कलर की स्ट्रिप्स से लेयर्ड था.

शहर में मलाइका अरोड़ा

शहर में कैजुअल आउटिंग के लिए, उन्होंने बेयर फेस लुक लिया था, जो हमेशा की तरह रेडिएंट लग रहा था. उन्होंने ब्लैक कलर की स्लाइडर सैंडल के साथ आउटफिट पहना था, साथ ही उन्होंने फ्रेश व्हाइट मैनीक्योर कराया था. मलाइका अरोड़ा ने लेज़ी रेनी डे को अपने इस आउटफिट के साथ काफी स्टाइलिश तरीके से बिताया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Mumbai की कंपनी का धोखाधड़ी वाला खेल | Chembur Financial Company Fraud Case | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article