मलाइका अरोड़ा ने वाइब्रेंट मिनी ड्रेस में फैन्स पर चलाया जादू

मलाइका अरोड़ा मिनी सीक्विन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मलाइका अरोड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मलाइका अरोड़ा वाइब्रेंट मिनी ड्रेस में
देखें, मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश लुक
मलाइका का फैशन सेंस कमाल का है

मलाइका अरोड़ा हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. मलाइका कभी भी बोल्ड वॉर्डरोब एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं और हमें उनकी यह बात बहुत पसंद है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर हाल ही में सुपर शीक मिनी सीक्विन ड्रेस पहनी और जलवा बिखेरा. डिजाइनर नईम खान के फुल-स्लीव वाले आउटफिट में वाइब्रेंट शेड्स में एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट्स के साथ पावर स्लीव्स के साथ डीप, प्लंजिंग नेकलाइन थी. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. मलाइका ने इसे ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ पेयर किया और आउटफिट के साथ ब्लैक पॉइन्टेड हील्स पहनी. उनके ग्लैमरस मेकअप में एक स्लीक आईलाइनर, शिमरिंग आईलिड्स, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स और न्यूड मैट लिप टिंट शामिल थे.

मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में डिजाइनर ब्रांड शिवन और नरेश से एक स्टाइलिश निट को-ऑर्ड सेट चुना और एक शानदार स्टाइल स्टेटमेंट बनाया. एक्ट्रेस ने एक इलेक्ट्रिक ब्लू वर्साचे ब्रालेट को हाई-वेस्ट रिलैक्स्ड फिट पैंट और उसके ऊपर मैचिंग जैकेट के साथ पेयर किया. उन्होंने अपने लुक के साथ ट्रेंडी सनग्लासेस कैरी किया. साथ ही ग्लैमरस मेकअप का ऑप्शन चुना.

Advertisement

Advertisement

हाल ही में एक फोटोशूट के लिए मलाइका अरोड़ा ने टैसल मिनी ड्रेस में जलवा बिखेरा. उनके शिमरिंग आउटफिट में किनारे पर वी-नेकलाइन और कटआउट डिटेल्स के साथ फ्रिंज और टैसल्स थे. मलाइका ने फुल-स्लीव वाले आउटफिट के साथ डैंगलिंग इयररिंग्स चुने. उन्होंने अपने लुक को स्मोकी आईज, शिमरी आईशैडो, ग्लॉस के न्यूड शेड से पूरा किया और अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में ढीला छोड़ दिया.

Advertisement
Advertisement

मलाइका अरोड़ा अपने शानदार स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Nawaz Sharif की वापसी टालेगी जंग? Shehbaz-Munir हुए फेल! भारत का पलटवार तेज़
Topics mentioned in this article