दीवाली शॉपिंग से जेब पर ना पड़ जाए मार, रखें खरीदारी करते समय बजट का इस तरह ध्यान

Diwali Shopping Tips: कई बार त्योहारों की ये शॉपिंग जेब पर ज्यादा ही भारी पड़ जाती है. ऐसे में शॉपिंग तो जरूर करें लेकिन पहले से ही बजट बना कर चलें. त्योहारों पर शॉपिंग के लिए हम कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी जेब का भी ख्याल रखेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shopping in budget: इस तरह दीवाली शॉपिंग करते समय बजट को करें मैनेज. 

Budget Tips: त्योहारों का सीजन आ गया है. ऐसे में नए कपड़ों से लेकर जूते, गहने और दूसरी एक्सेसरीज खरीदना हम सभी की चाहत होती है. त्योहारों में ट्रेडिशनल वियर में भी खुद को ट्रेंडी और स्टाइलिश रखने के लिए हम न्यू कलेक्शन का रुख करते हैं. हालांकि, कई बार त्योहारों की ये शॉपिंग हमारा बजट बिगाड़ देती है और हमारी जेब पर भारी पड़ जाती है. ऐसे में शॉपिंग तो जरूर करें लेकिन पहले से ही बजट बना कर चलें. त्योहारों पर शॉपिंग (Festive Shopping) के लिए हम कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी जेब का भी ख्याल रखेंगे.

 बजट में शॉपिंग | Shopping in Budget 

ऑनलाइन शॉपिंग से पहले करें ये काम

आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का शौक है या समय के अभाव में मार्केट नहीं जा पा रहे और ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए शॉपिंग करनी है तो एक बात का ध्यान जरूर रखें, कुछ भी खरीदने से पहले कम से कम 2-3 वेबसाइट्स पर दाम चेक कर लें. इससे आप ये भी जान पाएंगे कि किस वेबसाइट पर कितना डिस्काउंट (Discount) मिल रहा है या कहां सेल चल रही है. इससे आप कम खर्च में अपनी पसंद का सामान खरीद पाएंगे.

सेल का करें इंतजार

त्योहारों के पहले शॉपिंग करना है तो बजट बनाएं और स्मार्टली शॉप करें. आपकी पसंद की वही चीजें जो आप महंगे दामों पर खरीदते हैं, सेल (Sale) में कई बार आधी कीमत पर मिल जाती हैं. ऐसे में त्योहारों पर शॉपिंग करने से पहले सेल की जानकारी ले लें कि आपके पसंदीदा स्टोर में कब सेल लग रही है. अक्सर त्योहारों पर स्टोर्स से लेकर ऑनलाइन वेबसाइट्स तक ऑफर्स लेकर आते हैं.

Advertisement

लोकल मार्केट से लें जूलरी

त्योहारों पर ट्रेडिशनल वियर के साथ स्टेटमेंट जूलरी काफी खूबसूरत लगती हैं. आप बजट में शॉपिंग करना चाहते हैं तो लोकल मार्केट से स्टेटमेंट जूलरी खरीद सकते हैं. यहां आपको लेटेस्ट फैशन के मुताबिक जूलरी कम कीमत पर मिल जाएंगी.

Advertisement

क्वालिटी पर दें जोर

आपको शॉपिंग करते वक्त कपड़ों या दूसरे सामानों की क्वालिटी यानी गुणवत्ता पर अधिक जोर देना है न कि उनकी क्वानटिटी यानी संख्या पर. अपने या परिवार के लिए शॉपिंग करते वक्त क्वालिटी प्रोडक्ट्स में इन्वेस्ट करें जो लंबे समय तक टिकें.

Advertisement

एवरग्रीन आउटफिट्स

ऐसे कपड़ों में खर्च न करें जो दो दिनों बाद आउट ऑफ फैशन हो जाने वाले हैं. ऐसे कपड़े खरीदें जिन्हें आप किसी भी ओकेजन पर पहन सकते हैं और जो एवरग्रीन हैं, जैसे कुर्ते या सलवार कमीज का फैशन कभी नहीं जाता.

Advertisement

पहले से बना लें हर चीज का बजट

शॉपिंग की शुरुआत करने से पहले ही बजट बना लें. ऐसा न हो कि सेल या डिस्काउंट के चक्कर में आप बजट से बाहर चले जाएं. हर चीज के लिए अलग से बजट बनाएं, जैसे कपड़ों के लिए जूतों और दूसरी जरूरत की चीजों के लिए बजट बनाएं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: अल्पसंख्यक आबादी वाली Mumba Devi सीट पर फिर जीतेगी Congress या पलटेगी बाजी ?
Topics mentioned in this article