Celebrity Fashion: मकर संक्रांति के दिन घर और ऑफिस वगैरह में भी खास माहौल होता है. इस दिन घूमने-फिरने में भी अच्छा लगता है और आस-पड़ोस में हो रहे फंक्शंस में तैयार होकर जाने में भी. यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही सेलेब्रिटी लुक आइडियाज दिए गए हैं जिन्हें आप मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर फॉलो कर सकती हैं. ये लुक्स एथनिक भी हैं, सिंपल भी और देखने में बेहद खूबसूरत भी लगते हैं. यहां जानिए आप खुद को इस तरह कैसे स्टाइल कर सकती हैं.
Makar Sankranti मनाने के लिए भारत के इन 7 शहरों की कर सकते हैं सैर, पतंगबाजी का आएगा असली मजा
मकर संक्रांति के लुक आइडिया | Makar Sankranti Look Ideas
भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर की तरह ही सफेद कुर्ती को आप भी मकर संक्रांति पर पहन सकती हैं. सफेद कुर्ती सफेद टर्टल नेक स्वेटर के साथ भी पहना जा सकता है. इससे आपको ठंड महसूस नहीं होगी. इसके अलावा कुर्ती के साथ आप शॉल भी कैरी कर सकती हैं. इस लुक में खुले बाल, ऑक्सीडाइज जूलरी और लाइट मेकअप खूब फबता है.
सूट या कुर्ता पहनने की बात हो और सारा अली खान (Sara Ali Khani) का जिक्र ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. मकर संक्रांति पर कुछ एथनिक पहनने के लिए सारा के एक से बढ़कर एक लुक्स से आइडिया लिया जा सकता है. इस फुल स्लीव कुर्ता सेट को ही देख लीजिए. फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता के साथ मैचिंग पैंट्स और दुपट्टा सारा ने कैरी किया है.
लाल और बेज कलर का प्रिंटेड सूट सेट भी मकर संक्रांति के लिए अच्छा है. इस सूट को बेहद ही सादगी के साथ करिश्मा तन्ना ने कैरी किया है. अगर आप भी मकर संक्रांति पर मंदिर जाने का प्लान बना रही हैं तो करिश्मा तन्ना की ही तरह तैयार हो सकती हैं. ठंडियों का मौसम है तो सूट के ऊपर जैकेट, शॉल या फिर स्वेटर पहना जा सकता है.
थोड़े ग्लैम लुक के लिए करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) का लुक परफेक्ट है. इसे शाम के समय पहनना और भी अच्छा रहेगा. रेड प्रिंटेड एथनिक कुर्ते के साथ एथनिक गोल्डन जूलरी पूरे लुक पर चार-चांद लगा रही है. इसके साथ ही करीना ने मेकअप लाइट रखा है. गालों पर ब्लश और माथे पर बिंदी पूरे लुक की शोभा बढ़ा रहे हैं.
पिंक लुक को किस तरह कैरी किया जाता है यह तो आलिया (Alia Bhatt) से सीखना चाहिए. आलिया ने इस लुक में पिंक सूट पहना है जिसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी है. हैवी इयरिंग्स, लाइट पिंक मेकअप, बिंदी और आइब्रो को डिफाइन करते हुए आलिया ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.